धूमधाम के साथ निकाली गई खाटू श्याम जी की भव्य निशान यात्रा
बागपत में दो दिवसीय खाटू श्याम महोत्सव शुरू हो गया। पहले दिन खाटू श्याम जी की धूमधाम के साथ भव्य निशान यात्रा निकाली गई, इसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
बागपत। बागपत में दो दिवसीय खाटू श्याम महोत्सव शुरू हो गया। पहले दिन खाटू श्याम जी की धूमधाम के साथ भव्य निशान यात्रा निकाली गई, इसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
खाटू श्याम जी की निशान यात्रा नगर के ठाकुरद्वारा स्थित श्री राधा कृष्ण दामोदर चंद महाराज मंदिर से शुरू हुई और उसके बाद बड़ा बाजार, नगर पालिका, कोतवाली, होलिका दहन स्थल आदि स्थानों से होते हुए चमरावल रोड स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज के मैदान में बनाये गये उत्सव स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई। निशान यात्रा के दौरान सभी श्रदालु अपने हाथों में निशान लिए हुए थे और ड्रोन द्वारा उनके ऊपर पुष्प वर्षा की जा रही थी। भीषण गर्मी के बावजूद भी श्रद्धालुओं में निशान यात्रा के प्रति बेहद उत्साह था। पूरा शहर बाबा खाटू श्याम जी के जयकारों से गूंज उठा। 19 जून को शाम सवा पांच बजे उत्सव स्थल पर बाबा खाटू श्याम जी का भव्य विशाल जागरण होगा। जागरण में भजन प्रवाहक वैष्णवी शर्मा व अंजली शर्मा मध्य प्रदेश, ब्रज भाव साध्वी दीदी पूजा सखी श्रीधाम, मंच संचालक गुलशन खन्ना, रसिक संत बाबा हाऊ बलाऊ बिहारी दास जी महाराज वृंदावन, मनोज शर्मा पागल ग्वालियर भाग लेंगे। जागरण राकेश मित्तल प्रधान सोनीपत धाम के सानिध्य में होगा। इस मौके पर प्रकाश चौधरी, रमेश वर्मा, अमित चंदोरिया, आकाश सेठी, ललित शर्मा, गोपाल, विवेक गोयल, गौरव गुप्ता, श्री चौहान, सीताराम, मोनू वर्मा, सुरेंद्र चौहान आदि समेत काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।