धन्यवाद मोदी समागम 4 फरवरी को गोकुल सिटी में: संजय धीमान
उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी होंगे मुख्य अतिथि
मुजफ्फरनगर। नगर के गोकुल सीटी में आयोजित चार फरवरी को धन्यवाद मोदी समागम के मुख्य अथिति उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के रहने से जन मन में उल्लास। जी हा उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने बताया कि देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों से संपन्न हुई अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर के उपलक्ष में धन्यवाद मोदी समागम 4 फरवरी दिन रविवार समय 10:00 बजे से गोकुल सिटी निकट हरिद्वार बाईपास जानसठ रोड मुजफ्फरनगर में कार्यक्रम किया जाएगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी होंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा पश्चिमी क्षेत्र के अध्यक्ष श्री सत्येंद्र सिसोदिया जी, भारत सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री संजीव बालियान जी तथा उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल जी होंगे।
समागम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुधीर सैनी जी करेंगे।
नरेंद्र कश्यप राजमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने बताया कि केशव प्रसाद मौर्य जी उपमुख्यमंत्री धन्यवाद मोदी समागम में हेलीकॉप्टर से सम्मिलित होंगे तथा धन्यवाद मोदी समागम में मुजफ्फरनगर जनपद से हजारों राम भक्त सम्मिलित होंगे, क्योंकि अयोध्या में श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने से सभी राम भक्तों में उत्साह का वातावरण है । 500 साल के लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है।
यह ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक सफलता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार के कारण ही संभव हो सका । पूरे प्रदेश एवं देश के राम भक्तों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति सम्मान का भाव प्रकट हो रहा है । इसलिए धन्यवाद मोदी समागम के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार प्रकट किया जाएगा ।