मुजफ्फरनगर
Trending

धनतेरस, छोटी दीपावली, दीपावली पूजन, गोवर्धन व भैय्यादूज का त्यौहार आम-जनमानस द्वारा बडे हर्षोउल्लास के साथ मनाये जाते हैं।

धनतेरस, छोटी दीपावली, दीपावली पूजन, गोवर्धन व भैय्यादूज का त्यौहार आम-जनमानस द्वारा बडे हर्षोउल्लास के साथ मनाये जाते हैं। इन्ही त्यौहारों के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से किये जाने के निर्देश भी दिये गये हैं। नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर के सभी क्षेत्रों में सुचारू सफाई व्यवस्था/पथ-प्रकाश व्यवस्था/जलापूर्ति के लिए पालिका कार्यालय में सभी विभागाध्यक्षों की एक मीटिंग भी ली गई थी, जिसमें सभी अधिकारियों को स्पष्ट रूप से आदेशित किया था कि दीपावली और अन्य सभी पर्वो के लिए नगर क्षेत्र में सभी स्थानों पर स्ट्रीट लाइटों को ठीक करायें। साथ ही हर वार्ड में हर समय जल आपूर्ति सुचारू कराया जाना निश्चित किया जाए और सबसे महत्वपूर्ण नगर में प्रत्येक मौहल्ले/स्थान/चौराहों पर सुचारू सफाई व्यवस्था के लिए विशेष अभियान चलाया जाये।

इसी के लिए पालिका की ओर से समस्त नगरीय क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है परन्तु सफाई यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा अपनी कुछ मांगे मनवाने के लिए नगर पालिका के कूडा वाहनों को जबरदस्ती रोका गया। इन सरकारी वाहनों को रोक कर सफाई यूनियन के पदाधिकारी नगर पालिका अध्यक्ष के नई मंडी स्थित आवास पर भी पहूँच गये व शोर-शराबा करते हुए उनके आवास पर उत्पात मचाने लगे। इन लोगों द्वारा इस प्रकार के व्यवहार किये जाने पर उनके आवास पर ही पालिका अधिकारियों व सभासदों ने इनसे वार्ता की व कारण पूछने पर सफाई यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा अपनी कुछ मांगे बताते हुए पालिका में सफाई कर्मचारियों की संख्या कम बताते हुए तत्काल नये सफाई कर्मचारी बढाये जाने की मांग की और यह भी कहा गया कि यदि इनकी मांगे नही मानी गई तो वह नगर की सफाई व्यवस्था बन्द कर हडताल करके शहर में सफाई नही होने देगें व पालिका कार्यालय में भी तालाबंदी कर देगें।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में पालिका में 411 स्थाई सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं तथा 234 संविदा सफाई कर्मी है। इसके अतिरिक्त 319 ठेका सफाई कर्मचारी है तथा 28 ड्राईवर ठेके पर कार्य कर रहे हैं। इस प्रकार कुल 992 सफाई कर्मचारी नगर क्षेत्र में सफाई कार्य के लिए रखे हुए हैं परन्तु सफाई यूनियन के पदाधिकारी जानबूझकर नाजायज दबाव बनाने के उद्देश्य से लगातार संख्या को कम बताते हुए सफाई कार्य में व्यवधान उत्पन्न करते हैं तथा महत्वपूर्ण त्यौहारों पर इस प्रकार का आचरण कर जनमानस में पालिका की छवि को धूमिल करने का प्रयास करते हैं।

उन्होंने बताया कि पालिकाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होने के उपरांत से ही यह संकल्प रहा है कि पालिका में किसी भी प्रकार के भष्ट्राचार को बर्दाश्त नही किया जाएगा और ना ही किसी अधिकारी/कर्मचारी का कोई शोषण होने दिया जाएगा। मेरे अभी तक के कार्यकाल में सभी कर्मचारियों को बकाया देयकों का भुगतान समय से हो, इसका मेरे द्वारा विशेष ध्यान रखा जा रहा है। वर्तमान में भी समस्त स्थाई पालिका कर्मचारियों/संविदा कर्मचारियों और ठेका कर्मियों का माह अक्टूबर, 2023 तक के वेतन का भुगतान किया जा चुका है और दीपावली पर्व के दृष्टिगत शासन से दिनांक 06.11.2023 में दी गई मंजूरी के बाद दिनांक 09.11.2023 में मात्र दो दिवस में बोनस और महंगाई भत्ते का नकद भुगतान भी करा दिया गया है परन्तु सफाई यूनियन द्वारा अपनी मांग में ऐसे लोगों को कर्मचारी होना बताया जा रहा है, जिनका पालिका के अभिलेखों कोई इंद्राज नही है और ना ही पालिका बोर्ड या पालिका के किसी अधिकारी के द्वारा सफाई यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा बताये जा रहे व्यक्तियों की कभी कोई मंजूरी दी गई है फिर भी सफाई यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा नाजायज तरीके से दबाव बनाकर उन लोगों को पालिका के कर्मचारी बताकर वेतन की मांग की जा रही है और जो पालिका के कर्मचारी कार्य पर जाना भी चाह रहे हैं, उनको कार्य पर जाने से रोक कर कार्य में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा है।

-2-

मैं यह भी स्पष्ट कर देना चाहती हूँ कि नगर की सफाई व्यवस्था को बाधित करने में यदि पालिका में कार्यरत किसी भी स्थाई सफाई कर्मचारी द्वारा हडताल अथवा उनके द्वारा सफाई कार्य नही किया जाता है, तो उनको सरकारी कार्य में बाधा एवं आदेशों की अवहेलना के क्रम में तत्काल प्रभाव से निलबित किये जाने की कार्यवाही की जाएगी, इसी प्रकार से संविदा सफाई कर्मी के द्वारा इस प्रकार का व्यवहार किये जाने की स्थिति में इनकी संविदा समाप्त करने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

जहाँ तक सफाई ठेका कर्मी व ठेका ड्राईवरों का प्रश्न है तो यदि उनके द्वारा अभी/आज ही सफाई कार्य पर उपस्थित नही हुआ जाता है तो उनको पालिका के सफाई कार्य से तत्काल हटाते हुए उनके स्थान पर नये लोगों को ठेके पर कार्य पर रख लिया जाएगा तथा भविष्य में किसी भी दशा में इनको पालिका के किसी भी विभाग में किसी भी कार्य में भर्ती/कार्य का कोई मौका नही दिया जाएगा। मुझे पालिकाध्यक्ष के रूप में तथा नगर के 55 वार्डो के सभी माननीय सभासदगण को जनता ने अपने पूर्ण विश्वास के साथ निर्वाचित करते हुए जनहित के कार्यो को सम्पन्न कराने के उद्देश्य से भेजा है तथा जनहित मे कार्यो में कोई रूकावट मेरे और पालिका बोर्ड द्वारा कभी स्वीकार नही की जाएगी। मैं स्वंय और समस्त पालिका बोर्ड जनता की सेवा के लिए सदैव समर्पित हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?