द. एस. डी. पब्लिक स्कूल ने मेधावी छात्र / छात्राओं का किया अभिनन्दन
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम महाना जी ने सभी मेधावी विद्यार्थियों के अभिभावकों का स्वागत किया।
मुजफ्फरनगर(काशिफ जमाल)। द. एस. डी.पब्लिक स्कूल के लिए बड़े गौरव का दिन रहा। आज स्कूल के प्रांगण में वो स्वर्णिम पल आया जब कक्षा 10वीं (सत्र 2021-22) के मेधावी विद्यार्थियों को परीक्षा में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम महाना जी ने सभी मेधावी विद्यार्थियों के अभिभावकों का स्वागत किया। तत्पश्चात् उन्होंने सभी मेधावी विद्यार्थियों के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए उनके अभिभावकों के अनवरत सहयोग की भी प्रशंसा की।
इस सम्मान समारोह में विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को पदक देकर सम्मानित किया गया। इस श्रेणी में विद्यालय में प्रथम स्थान पर अदिति जैन (98.40%), द्वितीय स्थान पर दिया गुप्ता (97.60%), तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से अनंत जिंदल (97.40%) व अंशुमन बाहुखंडी, चतुर्थ स्थान पर हर्षित धीमान ( 96.60%) तथा पंचम स्थान पर अक्षरा मित्तल (96.40%) रही।
इसी श्रेणी में विषयवार सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में विज्ञान विषय में अदिति जैन (98), गणित विषय में प्रांजल राठी (100), संस्कृत विषय में अदिति जैन (100) व दिया गुप्ता (100), हिंदी विषय में अंशुमन बाहुखंडी (98) व अक्षरा मित्तल (98), अंग्रेजी विषय में उदिशी जैरथ (100) तथा सामाजिक विज्ञान में अंशुमन बाहुखंडी (99) रहे।
कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 5100 रू० द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 3100 रू० तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 2100 रू० का चेक देकर सम्मानित किया गया।
पुरस्कार वितरण के पश्चात् विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती चंचल सक्सेना जी ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उन्हें सदैव इसी प्रकार दृढ़ संकल्प शक्ति के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। साथ ही उन्होने विद्यार्थियों को भविष्य में प्रगति पथ पर आगे बढ़ने के लिए शिक्षा से संबंधित उपयोगी सुझाव भी दिए।
अन्त में सभी अभिभावकों ने विद्यालय की शिक्षा प्रणाली तथा शिक्षकगण की प्रशंसा करते हुए प्रधानाचार्या तथा निर्देशिका व स्कूल प्रबन्धन का आभार व्यक्त किया।