uttar pradesh

दौड़ती ट्रेन से गिरी महिला की RPF जवान ने यूं बचाई जान, वीडियो देख खुल रह जाएंगी आंखें

चीते की चाल से बाज की नजर रखते हुए RPF जवान ने ऐसा कारनामा कर दिखाया कि उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उसने एक महिला को यमराज के मुंह से छीन लिया। जवान ने ऐसी फुर्ती दिखाई कि महिला को ट्रेन के नीचे आने से बचा लिया। उत्तर प्रदेश के चंदौली का मामला है। महिला के लिए देवदूत बने RPF जवान का नाम शिव कुमार शर्मा है। प्लेटफॉर्म पर चलते समय उनकी नजर दौड़ती ट्रेन से उतर रही महिला पर पड़ी, जिसका उतरते समय बैलेंस नहीं बना और लड़खड़ाने लगी।

महिला ट्रेन के नीचे आने वाली थी कि शिव दौड़कर उसकी तरफ लपके और उसे ट्रेन के नीचे आने से पहले प्लेटफॉर्म पर खींच लिया। जवान की फर्ती देखकर प्लेटफॉर्म पर चल रहे लोगों ने उसकी पीठ थपथपाई। वे शिव की मदद करने के लिए दौड़े आए। घटना की जानकारी मिलते ही RPF टीम मौके पर पहुंची और CCTV फुटेज देखकर पूरा घटनाक्रम जाना। RPF जवान शिव ने ही महिला को संभाला, उसे पानी पिलाया और काउंसिलिंग करके उसे उसके गंतव्य की ओर रवाना किया। महिला का मेडिकल चेकअप भी किया गया।

 

10 मीटर तक घिसटती गई महिला

बता दें की मामला चंदौली के DDU स्टेशन का है। ट्रेन नंबर 12487 जोगबनी आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर रुकी हुई थी। अचानक ट्रेन रवाना होने लगी और करीब 40 साल की महिला ट्रेन से उतरने लगी, लेकिन वह ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर पूरे पांव नहीं रख पाई और लटक गई। जवान शिव की नजर उस पर पड़ी तो वह दौड़कर उस तक पहुंचा और दोनों हाथ पकड़कर प्लेटफॉर्म पर खींच लिचा। वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच बने गैप में गिरकर करीब 10 मीटर तक घिसटती रही, लेकिन शिव ने उसके हाथ नहीं छोड़े और उसे प्लेटफॉर्म पर खींच लिया।

एक और शख्स दोनों को देखकर दौड़ा आया। इस तरह शिव कुमार ने महिला को मौत के मुंह में जाने से बचा लिया। RPF प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि महिला का नाम निर्मला देवी है और वह अकबरपुर की रहने वाली है। DDU स्टेशन पर उसकी ट्रेन छूट गई थी और वह गलत ट्रेन में चढ़ गई थी। उतरते समय हादसा हो गया। हालांकि उसे किसी प्रकार की चोट नहीं आई, लेकिन उसे दूसरी ट्रेन में बैठाकर रवाना कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?