दो हजार से अधिक फर्जी मतदाताओं के नाम 2012 मतदाता सूची में शामिल
भाजपा नेताओं द्वारा एसडीएम को प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी आज तक नहीं कटे वोटर लिस्ट से नाम
फलावदा। नगर निकाय चुनाव को लेकर मतदाता पुन निरीक्षण के अंतर्गत मतदाता सूची से फर्जी मतदाताओं को हटाए जाने एवं नए मतदाताओं के नाम संशोधन के वोटर लिस्ट में शामिल करने हेतु सभी वार्डों में यह कार्य पूरा नहीं हुआ जबकि नई मतदाता सूची एक अक्टूबर त को उपलब्ध कराने का निर्देश जारी हुआ था वह भी अभी तक कस्बे में नहीं पहुंची जबकि मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद आपत्ती एवं दावे दर्ज करने का समय सात अक्टूबर बताया गया है उक्त मामले को लेकर भाजपा नेता अशोक सैनी के नेतृत्व में ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सोहनबीर सभासद, राजवीर सभासद,समाजसेवी महावीर आर्य, दीपक सैनी, हर्षवर्धन बिश्नोई ने बीते दिनों ने बीते दिनों नगर पंचायत में संभावित उम्मीदवारों की मीटिंग ले रहे एसडीएम अखिलेश यादव के समक्ष यह मामला रखा था उसके बावजूद भी बीएलओ द्वारा फर्जी मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से नहीं हटाया भाजपा नेताओं ने उक्त मामले को लेकर कई बार एसडीएम मवाना को फिर दोबारा प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि नगर पंचायत के सभी वार्डों में 2012 से बीएलओ व विपक्ष नेता द्वारा विशेष संप्रदाय के लोगों की करीब दो हजार फर्जी मतदाता बना रखे हैं तथा कस्बे के प्रत्येक वार्डों में आज भी ऐसे लोगों के नाम मतदाता सूची में है वह 20 वर्ष पूर्व अपने मकान बेचकर कस्बे से बाहर चले गए हैं उन्होंने यह भी बताया कि विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची में नगर की साढे़ बारह हजार दर्शाई गई थी तथा वर्तमान बीएलओ और विपक्षी नेताओं एवं बीएलओ द्वारा नगर पंचायत चुनाव में साढे 15 हजार वोट दर्शाई गई जबकि कस्बे की कुल आबादी 20 हजार है भाजपा नेताओं द्वारा कस्बे के प्रत्येक वार्ड में लोगों के घर घर जाकर फर्जी मतदाताओं के नाम का पता लगाया तब यह मामला सामने आया।