राज्य
Trending
दो विद्युत खंबों पर गिरी आकाशीय बिजली, आपूर्ति ठप्प
बिजली की तेज गड़गड़ाहट से लोगों में दिखी दहशत, घरों में दुबके देर रात बारिश के साथ चमकती रही बिजली, पूरे दिन मौसम रहा खराब
शामली। शुक्रवार की रात मौसम ने अचानक करवट बदली और आसमान में छाए काले बादलों के साथ-साथ बारिश व बिजली की गड़गड़ाहट ने लोगों में दहशत फैला दी। आकाशीय बिजली गिरने से दो विद्युत पोल भी क्षतिग्रस्त हो गए जिसके चलते लाइन में फाल्ट के कारण विद्युत आपूर्ति पूरी रात ठप्प रही। लोग अपने घरों में दुबके रहे।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात मौसम ने अचानक करवट बदली और देखते ही देखते तेज हवाओं के साथ-साथ बारिश व आकाशीय बिजली ने लोगों में डर पैदा कर दिया। तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली के गिरने से लोग दहशत में नजर आए और अपने-अपने घरों में दुबक गए। गांव मुंडेट जाने वाले मार्ग पर स्थित एक विद्युत पोल पर आकाशीय बिजली गिरने से लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी वहीं जिला संयुक्त चिकित्सालय के निकट लगे एक अन्य विद्युत पोल पर भी आकाशीय बिजली गिरने से लाइन में जबरदस्त फाल्ट हुआ जिसके बाद तार क्षतिग्रस्त हो गए और विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गयी। आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि जब विद्युत पोल पर बिजली गिरी तो बडा तेज धमाका हुआ जिससे घरों में मौजूद महिलाएं व बच्चें बुरी तरह डर गए। वहीं कई अन्य स्थानों पर भी आकाशीय बिजली गिरने की सूचनाएं हैं, कई जगह विद्युत तार क्षतिग्रस्त हो गए जिससे पूरी रात बिजली ठप्प रही। जिला संयुक्त चिकित्सालय के निकट खंबे के क्षतिग्रस्त होने से अस्पताल की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गयी जिसके चलते अल्ट्रासाउंड, सिटी स्कैन, एक्सरे की सुविधा भी ठप्प हो गयी, इसके अलावा नेट सर्विस भी बंद हो गयी। जिसके चलते मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पडा। मरीज घंटों यहां-वहां भटकते रहे। शनिवार की सुबह विद्युत कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर विद्युत पोल की मरम्मत शुरू की। हालांकि शनिवार को भी पूरे दिन मौसम के खराब रहने व तेज हवाओं ने जनजीवन बुरी तरह प्रभावित किया। हालांकि सुबह के समय कभी धूप तो कभी बादल छाने का सिलसिला जारी रहा लेकिन दोपहर बाद आसमान में काले बादल छाने व तेज हवाओं के चलते लोग परेशान नजर आए।