दैनिक चौगामा की आवाज ने कराई पंजाब से फलावदा पहुंचे युवकों को रेन बसेरे में रहने की व्यवस्था
फलावदा। (शुभम अग्रवाल), पंजाब निवासी दो युवक जब नगर पंचायत फलावदा द्वारा स्थापित रेन बसेरे में रात गुजारने के लिए पहुंचे तो रैन बसेरे में ताला लटका हुआ मिला तथा नगर पंचायत फलावदा द्वारा ड्यूटी पर तैनात दोनों कर्मचारी भी नदारत मिले जब यह मामला स्थानीय व्यक्तियों को पता चला तो उन्होंने सर्वहित भारत के हमारे प्रतिनिधि को इस मामले की सूचना दी हमारे संवाददाता ने तत्काल मौके पर पहुंचकर ईओ फलावदा सचिन पवार से फोन पर वार्तालाप की मामले की गंभीरता को देखते हुए ईओ फलावदा सचिन पवार ने तत्काल दूसरी जगह ड्यूटी पर तैनात नगर पंचायत कर्मी एहसान सैफी को फोन करके तुरंत रैन बसेरे में पंजाब निवासी यात्रियों को रहने के लिए प्रबंध करने का निर्देश दिया। मदद के लिए भेजे गए नगर पंचायत कर्मी को देखकर पंजाब निवासी युवकों ने राहत की सांस ली ।हार्ड कापने वाली ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन मेरठ की तरफ से हर नगर पंचायत में रेन बसेरे की व्यवस्था कराई गई है कस्बा वासियों ने ईओ फलावदा द्वारा तुरंत पहुंचाई गई मदद की प्रशंसा की।