देश में 24 घंटे में 9,680 मरीज कोविड मुक्त हुए
देश में पिछले 24 घंटे में 9,680 लोग कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से मुक्त हुए है इसी के साथ इस बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,37,33,624 हो गयी है। देश में रिकवरी दर 98.59 प्रतिशत है।
नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में 9,680 लोग कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से मुक्त हुए है इसी के साथ इस बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,37,33,624 हो गयी है। देश में रिकवरी दर 98.59 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 210.31 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से 42 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर पांच लाख 27 हजार 416 तक पहुंच गई है। देश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 96506 हो गयी है। सक्रिय मामलों की दर 0.22 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 2.19 प्रतिशत हो गयी है।
मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 8,586 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर चार करोड़ 43 लाख 57 हजार 546 तक पहुंच गयी। पिछले 24 घंटे में 3,91,281 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 88.31 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण किए हैं।
देश में 37 राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटे में 14 राज्यों में कोरोना सक्रिय मामले बढ़े हैं और बाकी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या में घटी है।
ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले सबसे अधिक बढ़े हैं। राज्य में 202 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 2421 हो गयी है और इस महामारी से निजात पाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1313679 तक पहुंच गयी है जबकि मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9164 तक पहुंच गया है।
पंजाब में 188 कोरोना सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 16457 हो गयी है और इससे निजात पाने वालों की संख्या 747101 हो गयी है। इस महामारी से छह और मरीजों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 17833 हो गया है।
छत्तीसगढ में 137 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1584 हो गयी है और इससे निजात पाने वालों की संख्या 1156789 हो गयी है। इस महामारी से एक और मरीजों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 14101 हो गया है।
इस अवधि में महाराष्ट्र में 84 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 11725 हो गयी। राज्य में इस महामारी से अब तक 7925645 लोग उबर चुके है और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 148196 तक पहुंच गया है।
मिजोरम में 100 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 804 हो गयी। राज्य में इस महामारी से अब तक 234798 लोग उबर चुके है और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 717 तक पहुंच गया है।
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 33 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 10541 हो गये हैं, तथा 1229 मरीजों के कोविड मुक्त होने से इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3991342 हो गई है। इस महामारी से छह और मरीजों की जान जाने से मतृकों का आंकड़ा बढ़कर 40216 हो गया है।
तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 80 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 2752 हो गई है। इस दौरान 451 लोगों के ठीक होने से इस बीमारी निजात पाने वाले लोगों 825356 पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 4111 हो गया है।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 86 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1907 हो गई है। इस दौरान 150 लोगों के ठीक होने से इस बीमारी निजात पाने वाले लोगों 303489 पहुंच गयी है और इसी अवधि में दो मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 4193 तक पहुंच गयी है।
उत्तराखंड में कोरोना सक्रिय मामले 35 बढ़ने से इसकी संख्या 1742 हो गयी और इससे निजात पाने वालों की संख्या 437870 हो गयी है। इस महामारी से एक और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 7735 हो गया है।
केरल में नौ सक्रिय मामले बढ़कर 7860 रह गये। इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 6666731 हो गई है तथा मृतकों की संख्या बढ़कर 70719 पहुंच गई है।
गोवा में सक्रिय मामले 46 बढ़कर 1106 हो गये हैं। राज्य में इस बीमारी से 250109 लोग ठीक हो चुके हैं। तथा इस अवधि में किसी मरीज की मौत न होने से मृतकों की संख्या 3857 बरकरार है।