delhi
Trending

देश में सवा पांच लाख के पार पहुंचा कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के घटते-बढ़ते क्रम में पिछले 24 घंटे में 51 लोगों ने इसके कारण जान गंवाई है। इसी के साथ देश में अब तक संक्रमण से पांच लाख 25 हजार 760 लोगों की मौत हो चुकी है।

नयी दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के घटते-बढ़ते क्रम में पिछले 24 घंटे में 51 लोगों ने इसके कारण जान गंवाई है। इसी के साथ देश में अब तक संक्रमण से पांच लाख 25 हजार 760 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में रविवार मध्य रात्रि तक 16,935 नये मामलों की पुष्टि हुई है और इसके साथ ही अब तक कुल चार करोड़ 37 लाख 67 हजार 534 मामले सामने आ चुके हैं। इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख 44 हजार 264 दर्ज की गई, जिनमें बीते 24 घंटे में 815 का इजाफा हुआ है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 200 करोड़ 4 लाख 61 हजार 95 टीके दिये जा चुके हैं। इनमें बीते 24 घंटे में दिए टीकों का आंकड़ा भी शामिल है, जो 4,46,6711 है।
मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान कोविड से ग्रसित 16,069 मरीज ठीक हुये हैं। इसी के साथ अभी तक कुल चार करोड़ 30 लाख 97 हजार 510 मरीज कोविड मुक्त हो चुके हैं।
इन्हीं नये आंकड़ों के साथ देश में दैनिक संक्रमण दर 4.58 प्रतिशत, स्वस्थ होने वालों की दर 98.47 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में 2,61,470 कोविड परीक्षण किये गये हैं और अब तक कुल 86 करोड़ 96 लाख 87 हजार 102 कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं।
केरल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में 612 की गिरावट हुई है और इसी के साथ इनकी संख्या अब 24,033 रह गई है। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 3,187 बढ़कर 65,98,696 हो गयी है, जबकि मृतकों की संख्या 70,279 है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या चार बढ़कर 15,525 हो गयी है, जबकि 2,179 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 78,55,840 तक पहुंच गया है और मृतकों का आंकड़ा 1,48,026 है।
कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 273 बढ़कर 7,569 हो गयी है, जबकि 670 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 39,38,620 तक पहुंच गया है। मृतकों का आंकड़ा 40131 है।
दिल्ली में सक्रिय मामले 80 बढ़कर 1,974 हो गये हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 417 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 19,15,749 तक पहुंच गई। अभी तक इस महामारी से 26,292 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?