कोरोना
Trending

देश में पिछले 24 घंटे में 4555 लोग कोरोना मुक्त

देश में पिछले 24 घंटे में 4555 लोग कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 43957929 हो गयी है। देश में स्वस्थ होने की दर 98.71 प्रतिशत है।

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में 4555 लोग कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 43957929 हो गयी है। देश में स्वस्थ होने की दर 98.71 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 216.56 टीके दिये जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी संक्रमण के 5,664 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,45,34,188 हो गयी। इसी अवधि में महामारी से 14 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 528337 हो गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी के सक्रिय मामले 1074 बढ़ने से इनकी संख्या 47922 हो गई। सक्रिय मामलों की दर 0.11 प्रतिशत है, दैनिक संक्रमण दर 1.96 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है। पिछले 24 घंटों में 2,89,288 कोविड परीक्षण किए गये हैं। जिसके बाद कुल परीक्षणों की संख्या 89.15 करोड़ हो चुकी हैं।
देश में पिछले 24 घंटों में 14 राज्यों, एक केन्द्र शासित प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ी है और अन्य राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों में इसके मामलों में कमी देखी गयी है।
केरल में पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 944 नए मामले बढ़ने से यह संख्या बढ़कर 15239 हो गई तथा कोरोना महामारी से उबरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 6697815 हो गया है। इस अवधि में एक और मरीजों की मौत होने से मतृकों का आंकड़ा 70990 तक पहुंच गया है,
जबकि इसी दौरान, महाराष्ट्र में कोरोना के 161 मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 4562 रह गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 7962071 हो गयी है। राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से तीन मरीज की जान जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 148307 हो गई है।
इस बीच तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 45 मामले बढ़ने से सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4865 हो गयी और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 3533417 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 38040 पर स्थिर है।
पश्चिम बंगाल में 97 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 2205 हो गयी है और इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 2087097 हो गयी है। मृतकों का आंकड़ा 21488 हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?