delhi
Trending

देश में पिछले 24 घंटे में 12 राज्यों में कोरोना के नए मामले दर्ज

देश में पिछले 24 घंटे में 11 राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना के सक्रिय नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या घटी है।

नयी दिल्ली।  देश में पिछले 24 घंटे में 11 राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना के सक्रिय नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या घटी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 219.98 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं।
मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 79 सक्रिय मामले कम होने से इनकी संख्या घटकर 3,767 रह गयी है सक्रिय मामलों की दर 0.1 प्रतिशत है और इसी अवधि में कोरोना के संक्रमण से 274 लोगों के मुक्त होने से कुल संख्या बढ़कर 4,41,41,017 हो गयी है। देश में स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है।
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से दो मरीज की मौत होने से, मृतकों की संख्या 5,30,663 पर स्थिर है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है।
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के चार सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 17 हो गयी है। इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 19,80,510 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 26,519 है।
केरल में 25 सक्रिय मामलों के बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1,434 हो गयी है। कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,54,394 हो गई है और मतृकों की संख्या 71,527 है।
कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 12 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1,402 हो गयी है। इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40,29,910 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 40,307 तक पहुंच गया है।
महाराष्ट्र में तीन सक्रिय मामले घटकर 193 रह गये हैं। इस दौरान 24 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,87,650 तक पहुंच गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 1,48,409 पर स्थिर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?