Uncategorized
Trending

देश का माहौल सुनियोजित तरीके से बिगाड़ने का किया जा रहा प्रयासःशेषराज

देश में आज मोहब्बत रूपी पौधों को पानी देने की आवश्यकताःपंवार

सहारनपुर। रिटायर्ड इंजीनियर शेषराज पंवार ने एक अनौपचारिक वार्ता के दौरान बताया कि आज देश बहुत ही कठिन दौर से गुजर रहा है। जिसमें नागरिकों को चाहिये कि वह बहुत सोच समझकर ही कोई कदम उठायें, क्योंकि भड़काने वाले भड़काकर चले जाते हैं और गरीबों एवं मध्यम परिवार के वह नौजवान जो बेरोजगार भटक रहे हैं मुकदमाबाजी में उलझकर अपना शेष जीवन अंधकारमय बना लेते हैं। इसलिए किसी कके बहकावे में न आकर सोच समझकर ही कोई कदम उठायें। वहीं देश का साम्प्रदायिक सौहार्दपूर्ण माहौल कायम रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देश को तरक्की की राह पर लाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि इस देश की मूल भावना एक गुलदस्ते की तरह है, जिसको कुछ पार्टी विशेष के लोग खण्डित करने का काम कर रहे हैं। जो कि देश के लिए किसी भी हालत मंे उचित नहीं है।

उन्होंने कहा कि आज देश के कथित राजनेता राजनीति नहीं बल्कि वोटनीति में विश्वास रखते हुए ही अपनी कुर्सी बचाने की जुगत में पूरा समय गुजार देते हैं। जबकि वास्तव में उन्हें राजनीति के माध्यम से समाजसेवा करनी चाहिये जो उनके मूल कर्तव्यों मंे शामिल है। परन्तु ऐसा नहीं है आज देश का माहौल एक सुनियोजित तरीके से बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे देश का विकास कभी भी सम्भव नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि देश का विकास तभी सम्भव है और भारत तभी विश्वगुरू बन सकता है जब भारत में मोहब्बत का व्यापार होगा। क्योंकि नफरत किसी भी घर को बर्बाद तो कर सकती है आबाद नहीं कर सकती। इसलिए देश में आज प्यार और मोहब्बत के पौधों को पानी देकर उन्हंे फलने और फूलने देना होगा। उन्होंने केन्द्र में सत्तासीन भाजपा सरकार से आह्वान किया है कि आज देश का युवा भटक रहा है और उसे बेहतर शिक्षा के लिए विदेशों में जाना पड़ रहा है जो कि हमारे लिए चिंता का विषय है। साथ ही छात्र पढ़-लिखकर जब शिक्षित हो जाता है तो उसे भी बाहर का रूख करना पड़ता है और हमारा देश ऐसे होनहार, अनुभव वाले छात्रों को अपने यहां मौका न देकर केवल देश का नुकसान कर रहा है। जिस पर सरकार को शीघ्र ध्यान देकर देश में ऐसे शिक्षा केन्द्र स्थापित कर रोजगार के अवसर उत्पन्न करने चाहिये ताकि भारत के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए विदेशों मंे न जाना पड़े।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?