delhi
Trending

दूल्हे के घर ही नहीं पहुंची बारात, AAP ने बताया सिसोदिया के लिए क्लीनचिट

चैनल वाले बाहर खड़े थे मगर ईडी नहीं आई। यह हमारे लिए खुशी की बात है। जिस तरह सीबीआई ने रेड डालने और सवाल पूछने के बाद मनीष सिसोदिया को क्लीन चिट दे दी उसी तरह ईडी ने भी उन्हें क्लीन चिट दे दी है।

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में 30 से अधिक ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी दिल्ली के कथित शराब घाटाले को लेकर हुई है। अब आम आदमी पार्टी ने ईडी की इस छापेमारी पर तंज कसा है और कहा कि बारात दूल्हे के घर ही नहीं गई। पार्टी ने इसे मनीष सिसोदिया के लिए क्लीन चिट बताया है।

एक संवाददाता सम्मेलन में आप के नेता सौरभ भारद्वाज ने यह भी कहा कि मनीष सिसोदिया के घर ईडी की टीम नहीं गई। इसका मतलब यह हुआ कि सीबीआई और ईडी ने उन्हें क्लीन चिट दे दिया है। एक सवाल के जवाब में आप ने कहा, ‘बारात गई मतलब दूल्हे के यहां नहीं गई कहीं और जा रही है। बारात लेकर चली ईडी लेकिन दूल्हे के यहां नहीं गई। बैंड-बाजे यानी आपको (मीडिया) भी बुला लिया लेकिन बारात दूल्हे के यहां लेकर नहीं गई। ऐसा कही होता है क्या। इसका मतलब है कि ईडी ने दूल्हे यानी मनीष सिसोदिया को क्लीन चिट दे दी है।’

सौरभ भारद्वाज ने यह भी कहा कि कुछ हफ्तों पहले सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर 14 घंटों तक रेड डाली। उसमें कुछ नहीं मिला। 6 घंटे तक पूछताछ की लेकिन सिसोदिया ने सीधे मुंह जवाब दिया और उन्हें कुछ नहीं मिला। इस जांच को लेकर अपने ही अफसर पर इतना दबाव बनाया गया कि सीबीआई के एक अफसर ने सुसाइड कर लिया। इसके बाद सीबीआई ने यह कह दिया कि वो अफसर शराब विवाद में काम ही नहीं कर रहे थे।

भाजपा द्वारा सोमवार को जारी किये गए एक स्टिंग वीडियो पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि नकली स्टिंग पर भाजपा का खूब मजाक उड़ाया गया। आज हमें पता चला कि कई जगहों पर ईडी की रेड है। हमें नहीं मालूम की कहां पर रेड डाल रहे हैं। सुबह-सुबह कई टीवी चैनल वाले मनीष सिसोदिया के घर आए थे। उनको ईडी ने बताया होगा कि मनीष सिसोदिया के घर छापा मारना है। चैनल वाले बाहर खड़े थे मगर ईडी नहीं आई। यह हमारे लिए खुशी की बात है। जिस तरह सीबीआई ने रेड डालने और सवाल पूछने के बाद मनीष सिसोदिया को क्लीन चिट दे दी उसी तरह ईडी ने भी उन्हें क्लीन चिट दे दी है।

सभी जगहों पर गई ईडी गई लेकिन आखिरकार ईडी के हाथ-पांव ठंडे हो गए। उन्हें लगा कि यहां (मनीष सिसोदिया के घर) जाने का मतलब बेइज्जती कराना है इसलिए इनको छोड़ दो। ईडी ने मनीष सिसोदिया के घर कही भी रेड नहीं मारी। इसका मतलब है कि ईडी और सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को क्लीन चिट दे दी है।

बताया जा रहा है कि कई शराब कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी के अधिकारी पहुंचे थे। दिल्ली, गुरुग्राम, लखनऊ के अलावा मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद में भी तलाशी ली गई है। शराब घोटाले में पहली बार ईडी एक्शन में आई है। इससे पहले सीबीआई इस मामले की जांच कर रही थी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर भी छापेमारी हो चुकी है। सीबीआई ने सिसोदिया के लॉकर की भी तलाशी ली थी। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत एक दर्जन से अधिक लोगों और कंपनियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?