गंगोह। देहात क्षेत्र में दीपों के त्यौहार की तैयारी को लेकर बाजार पूरी तरह से सज गये है। देहात क्षेत्र के लखनौती बाजार में अबकी बार लक्ष्मी और गणेश की तरह-तरह की मूर्तियों से बाजार गुलजार हो रहा है। मिट्टी की मूर्तियों के अलावा इलेक्ट्रोनिक मूर्तियों की भी जमकर मांग है।
नीरज कुमार, हारुन खान, सुनील कश्यप, विनोद कुमार आदि दुकानदार बताते हैं कि बाजार में मूर्तियों की कीमत बीस रुपये से लेकर करीब छः सौ रुपये तक है। पूजन के लिए मिट्टी के मंदिर को आकर्षक बनाने के लिए लोग इलेक्ट्रोनिक्स लक्ष्मी-गणेश पंसद कर रहे हैं। पान के पत्ते पर गणेश भी पंसद किए जा रहे हैं।
सजावट के सामान में क्रिस्टल लाईट, मटका, पाईप लाईट, मिर्ची झालर आदि पंसद किए जा रहे हैं। मिट्टी के दीपकों और सजावटी सामान की बाजार में मांग बढ़ी है। प्रजापति द्वारा बनाये गये मिट्टी के बर्तन और सजावटी सामान आदि बनाने वालों को भी इस बार अच्छी दुकानदारी की उम्मीद है। मिट्टी के बर्तन आदि बनाने का काम करने वाले कुम्हारों ने देहात में दुकानें सजा ली हैं। इस बार कई तरह के आकर्षक दीपक बनाए गए हैं।
इनकी भी बिक्री हो रही है। देहात में ग्राहक त्यौहार नजदीक आने के साथ ही बाजारों में खरीदारी करने आ रहे हैं और इनकी संख्या और भी बढ़ने की उम्मीद है। वहीं लखनौती बाजार में बर्तनों के अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स सामान और पेंटिंग की भी अच्छी रौनक देखने को मिल रही है। इस बार लोग एलईडी खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। फ्रिज, वॉशिंग मशीन आदि की भी मांग बढ़ रही है। घरों में दीपावली से पहले रंगाई-पुताई के चलते पेंट बाजार भी गुलजार है। मिट्टी के बर्तन, घर सजाने के सामान, रंग-बिरंगी झालरों की दुकानें भी सज गई हैं।