बागपत
Trending

दीक्षार्थियो ने गाजर मूली की तरह उखाड़े अपने रेशमी बाल, किया केश लोच

दीक्षार्थियो ने गाजर मूली की तरह उखाड़े अपने रेशमी बाल, किया केश लोच,आहरचर्या का अभ्यास किया,25 को भव्य दीक्षा महोत्सव
आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के सानिध्य मे 25 अक्टूबर को दिगंबर जैन कॉलेज के C फील्ड मे होने वाले दीक्षा महोत्सव से पूर्व, आज 8 दीक्षार्थियो ने आहार चर्या का अभ्यास किया।दिगंबर मुनि की तरह खड़े होकर अपनी अंजुली मे ही भोजन और जल ग्रहण किया।उन्हे आहार देने के लिए आज पीत वस्त्रधारी जैन श्रधालुओ मे होड़ लगी रही।सभी श्रधालुओ ने भावपूर्वक, होने वाले दिगंबर मुनिराज को आहार देकर अपने जीवन को धन्य किया।ज्ञात हो कि दिगंबर मुनिराज पूरे 24 घंटे मे विधि से केवल एक समय, खड़े होकर अपनी अंजली मे भोजन और पानी लेते हैं।उसमे भी यदि भोजन मे बाल आदि आ जाए तो वे अंजली छोड़ देते है,उनकी अंतराय हो जाती है। वे बीच मे ही आहार छोड़कर उठ जाते हैं।इसलिए ऐसे तपस्वी मुनियों को आहार देकर श्रधालु अपने को धन्य महसूस करते हैं।
आहारचर्या के बाद दीक्षार्थियो ने गणधर वलय विधान के द्वारा जिनेंद्र भगवान की आराधना की और उनकी अष्ट द्रव्यों से पूजन की।संगीतकार राहुल म्युज़िकल ग्रुप मध्य प्रदेश द्वारा इस अवसर पर मधुर भजन प्रस्तुत किये गए।

सुबह 3 बजे मुनि संघ के सहयोग से आठो ब्रहमचारियो ने अपने सुंदर रेशमी बालों को गाजर मूली की तरह उखाड़ फेका। दिगंबर मुनि बनने से पहले सबसे कठिन साधना केश लोच ही है। साधु को 2 से 4 महीने मे हर स्तिथि मे केश लोच करना अनिवार्य है।मुनि श्री अनुत्तर सागर जी महाराज जिनकी केश लोच क्रिया मे हार्वेस्टर के रूप मे पहचान है,ने शीघ्रता से ब्रहमचारियो का केश लोच मे सहयोग दिया।
मीडिया प्रभारी वरदान जैन ने बताया कि 25 अक्टूबर को होने वाले दीक्षा महोत्सव के लिए बड़ौत दिगंबर जैन समाज समिति के तत्वावधान मे सभी तैयारिया पूरी कर ली गयी है। लगभग दस हजार से अधिक जैन श्रधालु भारत के विभिन्न कोनो से बड़ौत नगर मे पहुचेंगे।अतिथियो के लिए शुद्ध भोजन की व्यवस्था मे नमोकार महामंत्र प्रचार समिति,जैन मिलन नगर और समस्त भारतीय जैन मिलन जुटे हुए हैं।बड़ौत के सभी होटल और धर्मशाला जैन श्रधालुओ से फुल है।दीक्षा कार्यक्रम मे राजकीय अतिथि, आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के दर्शन के लिए बागपत ही नही दूर दूर से अनेक राजनीतिक और विशिष्ट हस्तिया कार्यक्रम मे पहुचेंगी।कार्यक्रम को सफल बनाने मे बड़ौत दिगंबर जैन समाज समिति के अध्यक्ष प्रवीण जैन, संयोजक सुनील जैन तेल वाले, पूर्व मंत्री अतुल जैन,सुभाष जैन बीड़ी वाले,आलोक मित्तल,प्रदीप जैन मुलसम वाले,पंकज जैन, बालकिशन जैन,रोहित स्नेही, नवीन सर्राफ,सुनील सबगे वाले, सतीश सर्राफ,अशोक जैन, धनेंद्र जैन, राकेश जैन तथा बड़ौत की सभी जैन मन्दिर कमेटिया और संस्थाएँ जोर शोर से जुटे हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?