दिव्यांशु रस्तोगी ने सीए परीक्षा उत्तीर्ण कर किया फलावदा का नाम रोशन
कस्बे के मोहल्ला जगजीवनराम निवासी विकास रस्तोगी के पुत्र दिव्यांशु रस्तोगी ने स्वयं की मेहनत के बलबूते देश की कठिन परीक्षाओं में गिनी जाने वाली सीए परीक्षा को पास कर फलावदा का नाम रोशन कर दिया है।
फलावदा(शुभम अग्रवाल)। कस्बे के मोहल्ला जगजीवनराम निवासी विकास रस्तोगी के पुत्र दिव्यांशु रस्तोगी ने स्वयं की मेहनत के बलबूते देश की कठिन परीक्षाओं में गिनी जाने वाली सीए परीक्षा को पास कर फलावदा का नाम रोशन कर दिया है। सामान्य श्रेणी में आने के बावजूद आर्थिक रूप से कठिनाइयां झेलने के बाद भी मैधावी छात्र दिव्यांशु रस्तोगी ने अपने कठिन परिश्रम के बलबूते सीए परीक्षा को उत्तीर्ण किया छात्र दिव्यांशु रस्तोगी की प्रारंभिक शिक्षा आदर्श इंटर कॉलेज समोली स्लेमपुर से हाईस्कूल 76 व इंटर में 66 बीकॉम में 63 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। छात्र दिव्यांशु रस्तौगी ने सफलता का श्रेय पिता विकाश रस्तौगी, मांऀ संगीत रस्तौगी व अंकल भोलू रस्तोगी प्रधानाचार्य बिरजू पालीवाल को दिया है।
आज इसी क्रम में विकास रस्तोगी के आवास पर संयुक्त व्यापार संघ फलावदा द्वारा कार्यक्रम रखकर मेधावी छात्र दिवांशु रस्तोगी को शाल उड़ाकर वह प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। व्यापार संघ के जिला अध्यक्ष अश्वनी विश्नोई ने कहा है कि ग्रामीण इलाकों से आने वाले छात्रों में कठिन से कठिन परीक्षा को पास करने की काबिलियत होती है लेकिन मूलभूत सुविधा न होने के कारण इस तरीके की प्रतिभाएं सामने नहीं आ पाती हैं। दिव्यांशु रस्तोगी ने बताया कि वह रोज 18 घण्टे पढ़ाई करके सीए की तैयारी कर रहा था। उसने बताया कि आनलाईन कोचिंग घर पर ही करके उसने सीए में सफलता प्राप्त की।
व्यापार संगठन से विपिन उर्फ बब्बू रस्तोगी अरुण बिश्नोई अजय शर्मा समाजसेवी नरेंद्र खटीक योगेंद्र गुर्जर विनोद रस्तोगी रिंकू रस्तोगी तरुण रस्तोगी शराफत अली, भास्कर अग्रवाल, रविंद्र रस्तोगी मनोज जाटव विपिन उर्फ पप्पू रस्तोगी योगेश धीमान, कुवरपाल सैनी प्रदीप रस्तौगी हरीश रिजवी , तुषार रस्तोगी, अंश रस्तोगी आदि ने दिव्यांशु रस्तोगी व परिजनों को मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की कस्बे के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।