uttar pradesh
Trending

दिवाली पर आसान होगा सफर, नॉन स्टाप चलेंगी स्पेशल बसें, यहां के लिए सेवाएं

दिवाली पर यूपी के लोगों का सफर आसान होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज 22 से 31 अक्तूबर दस दिनों तक नॉन स्टाप दिवाली स्पेशल बसें चलाएगा।

इस बार दिवाली का पर्व 24 अक्तूबर और छठ 30 अक्तूबर को मनाया जाएगा। इसके मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज 22 से 31 अक्तूबर दस दिनों तक नॉन स्टाप दिवाली स्पेशल बसें चलाएगा। वहीं स्पेशल एसी बसों में सीटों की एडवांस बुकिंग 18 अक्तूबर से शुरू हो जाएगी। लखनऊ से 172 अतिरिक्त बसों का बेड़ा लगाया जाएगा। ये बसें पूर्वांचल क्षेत्रों के बीच सीधी सेवा के रूप में संचालित की जाएगी।

क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि दिल्ली से ट्रेन या बसों से लखनऊ पहुंचने वाले यात्रियों में अधिकांश यात्री पूर्वोंचल के जनपदों के होते है। ऐसे में लखनऊ से गोंडा, बहराइच, बलरामपुर के अलावा अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, चौरी चौरा, गाजीपुर, बलिया, बनारस रूट पर अतिरिक्त बसें संचालित करेंगे। इसके लिए चौबीस घंटे के हिसाब से स्टेशन इंचार्ज से लेकर ड्राइवर-कंडक्टर की बस डियूटी लगाई गई है।

दस दिनों तक स्पेशल बसें चलाने वाले चालक और परिचालकों को प्रतिदिन 350 रुपये मिलेगा। वहीं नौ दिनों तक ड्यूटी करने पर 3150 रुपये प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा। इसके अलावा कार्यशाला कार्यरत कार्मिकों को एक मुश्त 12 सौ रुपये और आरएम और एआरएम को भी प्रोत्साहन भत्ता 10 हजार रुपये तक दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?