राजनीति
Trending

दिमाग में बैठ गई ठंड, राहुल पर BJP का पलटवार, ‘महाभारत ज्ञान’ पर भी तंज

राहुल गांधी के महाभारत ज्ञान पर तंज कसते हुए मध्य प्रदेश के गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हो सकता है कि उन्होंने महाकाव्य का इटालियन वर्जन पढ़ लिया हो।

 

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) की तुलना कौरवों से किए जाने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार पलटवार किया है। राहुल के महाभारत ज्ञान पर तंज कसते हुए मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हो सकता है कि उन्होंने महाकाव्य का इटालियन वर्जन पढ़ लिया हो। साथ ही यह भी कहा कि उनके दिमाग में ठंड बैठ गई है, जिसकी वजह से वह इस तरह की बातें कर रहे हैं।

नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को भोपाल में पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘पता नहीं बाबा हमारा कौन सी महाभारत पढ़ आया। मैंने पहल ही कहा था कि कोई बताओ इसको (राहुल गांधी) की ठंड आ गई है। अब दिमाग में अखंड ठंड बैठ गई है। अब ये कौरवों को नेकर पहने हुए बता रहे हैं, कल पांडवों को टीशर्ट में बताएंगे आप देखना। लगता है कि इसने इटालियन संस्करण पढ़ लिया होगा महाभारत का।’

राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान सोमवार को अंबाला की एक नुक्कड़ सभा में आरएसएस सदस्यों को ’21 वीं सदी का कौरव’ कहा था। उन्होंने आरएसएस का परोक्ष जिक्र करते हुए कहा, ‘कौरव कौन थे? पहले मैं आपको 21वीं सदी के कौरवों के बारे में बताऊंगा। वे खाकी निकर पहनते हैं, हाथ में लाठी लेकर चलते हैं और शाखाएं लगाते हैं। भारत के दो-तीन अरबपति कौरवों के साथ खड़े हैं।’ उन्होंने कहा, ‘क्या पांडवों ने नोटबंदी या गलत जीएसटी जैसा कोई फैसला किया था? क्या वे ऐसा कभी भी करते? कभी नहीं। क्यों? क्योंकि वे तपस्वी थे और जानते थे कि नोटबंदी, गलत जीएसटी, कृषि कानून तपस्वियों को इस धरती से हटाने का तरीका है।’

कमलनाथ को बताया ‘पलटनाथ’
नरोत्तम मिश्रा ने एक अन्य सवाल के जवाब में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को पलटनाथ कहकर हमला किया। कमलनाथ कि ओर से पहले भाजपा नेताओं की कथित अश्लील सीडी को पहले पूरा देखने का दावा करने और अब केवल 20-30 सेकेंड देखने की बात कहने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मिश्रा ने कहा, ‘पलटनाथ एक नाम है। आप मीडिया के बंधु इस बात के साक्षी हो, इसी प्रकरण में एक सप्ताह में यह दूसरा बयान है पलटने का। पूरा प्रदेश जानता है कि मुख्यमंत्री कि ये 10 दिन में किसानों के 2 लाख करोड़ का कर्ज माफ नहीं तो मुख्यमंत्री बदलने के बयान से पलटे, ये नौजवानों को बेरोजगारी भत्ते पर पलटे, इन्होंने पेट्रोल-डीजल की कीमत कम करने की बात कही और और आने के बाद बढ़ा दिए, इस पर पलटे। कर्मचारियों के डीए पर पलट गए, अब ये सतना के बयान से पलट गए तो कौन सी बड़ी बात है। ये पलटनाथ हैं।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?