बागपत। भाद्रपद माह मे दसलक्षन पर्व 19 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है। यह पर्व 19 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर तक संपन्न होगा। 24 सितंबर को धूप दशमी, 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर्व धूमधाम से जैन श्रधालुओ द्वारा मनाया जायेगा। दसलक्षन के समापन पर 29 सितंबर को अजितनाथ मन्दिर कमेटी द्वारा रथयात्रा निकाली जायेगी और पांडुक्षिला मैदान मे मेले का आयोजन किया जायेगा। 30 सितंबर को जल्यात्रा और 1 अक्टूबर को दिगंबर जैन समाज समिति द्वारा रथयात्रा निकाली जायेगी तथा दिगंबर जैन कॉलेज ए फील्ड मे मेले का आयोजन किया जायेगा।
19 सितंबर से ऋषभ सभागार मे आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में 10 दिवसीय श्रावक संयम साधना संस्कार शिविर का आयोजन किया जाएगा। आज पंडित श्रेयांस जैन और पंडित कमल कमलांकुर के निर्देशन मे सुबह 7 बजे, आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के सानिध्य मे जिनेंद्र भगवान् की पालकी यात्रा निकाली गयी। जो बड़े जैन मन्दिर से प्रारंभ होकर ऋषभ सभागार पहुचीं।वेदिका मे भगवान् की प्रतिमा मंत्रोच्चार के साथ विराजमान की गयी।
वहीं अजितनाथ जैन मंदिर में दसलक्षन पर्व पर 10 अतिशयकारी विधानों का आयोजन होगा। इसके अतिरिक्त शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, नेहरू रोड दिगंबर जैन मंदिर, दिगंबर जैन छोटा मंदिर, दिगंबर जैन बड़ा मंदिर आदि बड़ौत के सभी 9 दिगंबर जैन मंदिरों में प्रतिदिन पूजन और विधान का आयोजन किया जाएंगा।