दक्षिण कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र, रूस, चीन और जापान में राजदूत बदले
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल ने राजदूतों को बदले जाने की कड़ी में मंगलवार को कंबोडिया में देश के पूर्व राजदूत चांग हो-जिन को रूस में राजदूत नियुक्त किया।
सियोल। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल ने राजदूतों को बदले जाने की कड़ी में मंगलवार को कंबोडिया में देश के पूर्व राजदूत चांग हो-जिन को रूस में राजदूत नियुक्त किया।
राष्ट्रपति ने सोमवार और मंगलवार को इसी कड़ी में ये नियुक्तियां कीं। उन्होंने ब्रिटेन में दक्षिण कोरिया के पूर्व राजदूत ह्वांग जून-कुक को संयुक्त राष्ट्र में राजदूत, कोरिया नेशनल डिप्लोमैटिक एकेडमी के पूर्व प्रमुख, यूं डुक-मिन को जापान में राजदूत तथा सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर चुंग जे-हो को चीन में राजदूत नियुक्त किया गया है।
रूस में जन्मे श्री चांग ने सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी से स्नातक की उपाधि प्राप्त की, कंबोडिया में राजदूत, राष्ट्रपति प्रशासन में राजनयिक मामलों के सचिव और देश के विदेश मंत्रालय के उत्तरी अमेरिकी विभाग के प्रमुख के रूप में कार्य किया है।