थल सेना द्वारा सेवारत सैनिकों की प्रशासन व पुलिस से सम्बन्धित शिकायतों का प्रोजेक्ट सम्पर्क से किया जायेगा हल
थल सेना द्वारा एक नई पहल की गयी है जो सेवारत सैनिकों की प्रशासन व पुलिस से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण जल्द करने के लिये स्थापित की गयी है।
मेरठ। जनपद मेरठ स्थित थल सेना द्वारा एक नई पहल की गयी है जो सेवारत सैनिकों की प्रशासन व पुलिस से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण जल्द करने के लिये स्थापित की गयी है। इसका नाम ‘प्रोजेक्ट सम्पर्क‘ दिया गया है। इसका मुख्य उददेश्य सेवारत सैनिकों जो दूरदराज इलाकों में कार्यरत रहते है और अपनी समस्याओं का समाधान करने के लिये बार-बार अवकाश लेकर आने में असमर्थ रहते है उनकी समस्याऐं इस प्रोजेक्ट सम्पर्क से हल करायी जायेंगी।
इस सन्दर्भ में दिनांक 10 जून 2024 को ब्रिगेडियर अमित कुमार चांद ने कैप्टन राकेश शुक्ला (भारतीय नौसेना) अ0प्रा0, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, मेरठ के साथ एक बैठक की, जिसमें इस प्रोजेक्ट के साथ जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, मेरठ भी जुडेगा और प्रशासन के साथ तालमेल बनाने का प्रयास करेगा। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के निस्तारण का भी प्रयास किया जायेगा, जिसमें विशेष रूप से सेना के अभिलेख कार्यालयों से सम्बन्धित समस्याएं जो देर तक लम्बित रहती है, उन्हे कम समय में निस्तारित करने का प्रयास होगा।
बैठक के पश्चात सेना के अधिकारी को उ0प्र0 शासन की स्मारिका पुस्तक भेंट की गयी जिसमें केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाऐं दर्ज है व अन्य लाभकारी योजनाऐं दर्ज है ब्रिगेडियर अमित कुमार चांद ने जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय,मेरठ की तारीफ करते हुऐ अत्यन्त संतोष व्यक्त किया कि कार्यालय का रख-रखाव और कार्यकर्ताओं का उत्साह बहुत अच्छा है और पूर्ण रूप से भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण हेतु कार्य किया जा रहा है।