तेज गति से आ रही अनियंत्रित बस ने 1 दर्जन से अधिक वाहनों को मारी टक्कर, 5 की मौके पर दर्दनाक मौत
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। जहां एक तेज गति से आ रही अनियंत्रित बस ने आधा दर्जन से अधिक वाहनों को टक्कर मार दी।
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। जहां एक तेज गति से आ रही अनियंत्रित बस ने आधा दर्जन से अधिक वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और 2 ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं अन्य घायलों को भी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी मुताबिक घटना टप्पल थाना इलाके के कुराना गांव की है। जहां के निवासी गौरव पुत्र मुनेश के यहां पर देवी जागरण का आयोजन था। जागरण का सामान मैजिक गाड़ी में भरा हुआ था। दर्जनों वाहन गौरव के आवास पर खड़े थे। इसी दौरान एक बस पंजाब से सत्संग से लौट रही थी। बस चालक स्टेयरिंग पर संतुलन खो बैठा और बस अनियंत्रित रूप से गांव के मुख्य मार्ग पर खड़े वाहनों को टक्कर मारती हुई कुछ दूर जाकर रुकी।
बताया जा रहा है कि हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और घायलों की हालत भी गंभीर बनी हुई है। मृतक लोग देवी जागरण में बुलंदशहर से शामिल होने के लिए आए हुए थे। घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। गुस्साए ग्रामीणों को शांत करने के बाद देर रात पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने काफी समय तक जाम लगा रखा । सूत्रों की मानें तो बस ने 13 बाइक, एक कार, और एक भैसा बुग्गी को रौद दिया है।
वहीं अब इस मामले में डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि देर रात टप्पल थाना इलाके की कुराना गांव के पास पंजाब नंबर की खाली बस ने कई गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। घटनाक्रम में 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी, 2 लोगों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई थी, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया था लेकिन इलाज के दौरान उन दोनों लोगों ने भी दम तोड़ दिया। अब हादसे में मरने वालों की संख्या 5 हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।