राज्यशामली

तालाब के दूषित होने से गांव में फैल रही कैंसर की बीमारी

प्रतिवर्ष 10 से 15 लोगों की कैंसर से हो रही है मौत भारतीय जन विकास समिति के महासचिव ने डीएम से की तालाब की सफाई की मांग

शामली। भारतीय जन विकास समिति ने कांधला के ताहिरपुर भभीसा गांव स्थित तालाब का पानी दूषित होने के कारण लोगों को होने वाली परेशानियों व गांव में फैल रहे कैंसर की बीमारी पर अंकुश लगाने के लिए तालाब की खुदाई कराकर उसकी सफाई कराए जाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार भारतीय जन विकास समिति के महासचिव कृष्णपाल पूनिया ने डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि कांधला के ताहिरपुर भभीसा गांव में एक तालाब स्थित है, यह तालाब पुराने समय में स्वच्छता का प्रतीक था लेकिन वर्तमान समय में यह तालाब बहुत गंदा हो चुका है। गांव का सारा कूडा करकट इसी तालाब में डाला जा रहा है। घरों से निकले पुराने गंदे कपडे, डाक्टरों और मेडिकल स्टेारों से निकले अवशिष्ठ पदार्थ इसी तालाब में डाले जा रहे हैं जिससे तालाब का पानी नालों से भी अधिक दूषित हो गया है। इस तालाब के चारों ओर लगभग 150 परिवार रहते हैं जिसमें रहने वाली अधिकतर जनसंख्या अनुसूचित जाति एवं पिछडे वर्ग से संबंधित है। तालाब की इस गंदगी के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। इस तालाब से लगातार दुर्गंध आती रहती है, प्रदूषण के कारण लोगों की असामयिक मौत हो रही है। गांव में कैंसर का प्रकोप छाया हुआ है। लगभग 10 से 15 लोग प्रति वर्ष कैंसर से मर रहे हैं। यह स्थिति दिन प्रतिदिन और भयंकर होती जा रही है, यदि इस ओर जल्द ध्यान न दिया गया तो यहां कैंसर की बीमारी महामारी का रूप ले सकती है। उन्हांेंने डीएम से तालाब की खुदाई कराकर इसमें से गंदगी को बाहर निकलवाकर उसकी सफाई कराने की मांग की, साथ ही तालाब के चारों तरफ किए गए अवैध निर्माण को भी हटवाए जाने की मांग की है। कृष्णपाल पूनिया ने बताया कि उनके गांव में दो राशन की दुकाने हैं, कुछ अंत्योदय व बीपीएल कार्ड ऐसे लोगों के भी बने हुए हैं जिनके पास कृषि भूमि, दुपहिया वाहन, पकके मकान व अन्य साधन उपलब्ध है और जो लोग पात्र हैं वे इस योजना से वंचित हैं। उन्होंने डीएम से ऐसे लोगों की जांच कराकर पात्र लोगों के राशन कार्ड बनाए जाने की मांग की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?