मेरठ
Trending

तारीख पर आए दोनों पक्षों में हुई मारपीट, पुलिस प्रशासन के लोगों ने दोनों को थाने पहुंचाया

मवाना, मेरठ। मोहम्मद उस्मान पुत्र हसन निवासी फलावदा प्रार्थी ने थाना प्रभारी मामन को प्रार्थना पत्र देकर बताया प्रार्थी फलावदा का निवासी है आज 15 जनवरी 2024 को जीएम कार्यालय न्यायालय में अपनी तारीख पर आया था प्रार्थी के साथ उसकी बहन वह माता भी साथ थे जैसे ही कोर्ट से बाहर आए तो हमें विपक्ष बाहर विपक्षी तालिब पुत्र इब्राहिम पुत्र ना मालूम छोटा पत्नी इब्राहिम कोर्स पुत्री इब्राहिम ग्राम अकबरपुर थाना बैंक उमा जिला मेरठ में हमें देखते ही अपने कपड़े अपने फाड़ लिए और गली क्लोज करते हुए प्रार्थी उसकी बहन में माता पर लात घुसो से हमला कर दिया बहन आत्मा के साथ गलत नीयत से छेड़छाड़ करते हुए उसके कपड़े भी फाड़ दिए तथा उन्होंने बहन व प्रार्थी पर चाकू से हमला कर किया जो प्रार्थी के गाल पर चोट के निशान है तथा धमकी दे रहे हैं थे कि सालों आज तो तुम तारीख पर आ गई आइंदा ऐसी तारीख पर दिखाएंगे यह तो एक-एक को जान से मार देंगे शोर सराभा सोनकर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई जिसे देख विपक्षी गंधाम की देते हुए भाग गए थाना प्रभारी मवाना को प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की।

कौशल पुत्री इब्राहिमपत्नी उस्मान निवासी अकबरपुर सादात वैष्णो मां ने थाना प्रभारी मवाना को प्रार्थना पत्र देकर बताया प्रार्थी अपने पति उस्मान के साथ न्यायालय के एम मवाना के दहेज का मुकदमा चल रहा है जिसे दिनांक 15 जनवरी 2024 को नियत थी प्रार्थी को उसका पति उस्मान प्रार्थना की लड़की पर करीब चार वर्ष को जबरदस्ती चीन की धमकी देता है जिस कारण प्रार्थी आज अपने पिता इब्राहिम में माता छोटी के को लेकर तारीख लगवाने न्यायालय जम कार्यालय आए थे तारीख लगाकर जैसे ही प्रार्थी शाहिद चंद्रभान प्रदर्शनी के पास पहुंची तो तहसील से आते हुए हसन ससुर एहसान जेठ जीशान देवर सलमान देवर खातून संस वह शबाना जेठानी ने जबरदस्ती प्रार्थी की बच्ची को चीन की कोशिश की जो की निवासी गन कछुआ फलर तहसील मवाना प्रार्थी को बेइज्जत कर उद्देश्य से प्रार्थना कौशल कौसर के कपड़े फाड़ दिए जीशान सलमान प्रार्थी के पिता में माता के साथ मारपीट का शोर शराब होने पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई जिसे प्रार्थी शकील पुत्र कालू निवासी अकबरपुर अपने बीच बचाव कराया और जाते हुए पक्षिगण प्रार्थना में उसके परिवार को जान से मोहर्रम करने की धमकी देते हुए गए प्रार्थना थाना प्रभारी मवाना को प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की वही दोनों पक्षों को थाना प्रभारी मवाना ने थाने में बैठकर दोनों पक्षों पर कानूनी कार्यवाही की बात कही या तो आप स दोनों पक्ष आपसी फैसला करने की बात कहकर चले गए आइंदा कभी ऐसी गलती नहीं करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?