मुजफ्फरनगर
Trending
ढांसरी में ज़हरीली गैस रिसाव से फसल हुई बर्बाद
बर्बाद फसल के मुआवज़े की मांग को लेकर भकियू ने फैक्ट्री पर दिया धरना
मोरना। ढांसरी गांव के जंगल मे गन्ने की छिलाई कर रहे किसान निकटवर्ती फैक्ट्री से हुए गैस रिसाव का अहसास हुआ।कुछ ही देर में खेत मे उगाई गयी फसलें अचानक झुलस गयी। जिसे देख किसानों में रोष व्याप्त हो गया।आक्रोशित किसानों ने बर्बाद हुई फसल के मुआवज़े की मांग को लेकर भकियू के नेतृत्व में धरना दिया। तथा एस डी एम के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार जानसठ को सौंपा।
ककरौली थाना क्षेत्र के ढांसरी के जंगल मे किसान गुरुवार की सुबह गन्ने की छिलाई कर रहे थे।तभी तीक्ष्ण गन्ध चारों ओर फैल गयी। दम घोंटू गन्ध से किसान परेशान हो गये।वहीं किसानों की सरसों आदि की फसलें भी झुलस गयी।
शुक्रवार को पीड़ित किसानों ने इकट्ठा होकर दोपहर के समय शुभ केमिकल एन्ड ओरगोनोसिस फैक्ट्री के बाहर भकियू के नेतृत्व में धरना दिया।
जहाँ किसानों ने जहरीली गैस रिसाव करने का आरोप फैक्ट्री पर लगाते हुए बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे की मांग की।
भाकियू के ब्लॉक् अध्यक्ष जोगेन्द्र चौधरी ने उपजिलाधिकारी जानसठ के नाम ज्ञापन लिखकर बताया कि गुरुवार को फैक्ट्री से हुई गैस रिसाव के कारण ढांसरी व वजीदपुर गाँव के किसानों की सरसों की सैंकड़ो बीघा फसल झुलस गयी।व पॉपुलर के पेड़ झुलस गये।
इसी बीच तहसीलदार जानसठ राधेश्याम गौड़ , हल्का लेखपाल अजय गर्ग ककरौली थानाध्यक्ष सुनील कसाना ने पहुंचकर फैक्ट्री मालिक तथा किसानों से बातचीत कि देर शाम मुआवज़े के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया।इस दौरान सुनील कुमार,सुभाष, विनोद कुमार, राजपाल, मनोज, बबलू, रमेश, आनंद, धर्मवीर राठी, रामबीर, संजीव, अशोक, राजीव, राम मेहर, रवित, अक्षय आदि मौजूद रहे।