चरथावल। एसएसपी के आदेश पर महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोपित के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। महिला ने चरथावल पुलिस पर डरा-धमकाकर भगा देने का आरोप लगाते हुए एसएसपी को प्रार्थना-पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी।
चरथावल थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने एसएसपी को दिये प्रार्थना-पत्र में बताया कि वह आशा के पद पर कार्यरत है।वह27 जुलाई को रास्ते से पैदल ड्यूटी पर जा रही है। अचानक रास्ते में बुरी नियत के चलते एक युवक ने दबोच लिया और छेड़छाड़ की। शोर मचाने खेतों में कार्य कर रहे ग्रामीणों के आ जाने पर आरोपित छोड़कर भाग गया।
आरोपित भोलू उर्फ वासु ग्राम हैबतपुर का निवासी है। आरोप है कि पति गैर मौजूदगी में पहले भी वह घर में घुसकर छेड़छाड़ कर चुका है। पीड़िता का आरोप है कि वह आरोपित के विरुद्ध घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने दधेडू चौकी व थाना चरथावल में गयी तो पुलिसकर्मियों ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नही की और उसे डरा-धमकाकर भगा दिया।
तब पीड़िता ने एसएसपी को प्रार्थना-पत्र देकर आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगायी थी। आरोपित अभी तक पुलिस पकड़ से दूर है।