डीपीएम स्कूल में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य पर पेट के कीड़ों की दवाई वितरित की
बहसूमा। डीपीएम पब्लिक स्कूल बहसूमा में गुरुवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य पर पेट के कीड़ों की दवाई वितरित की गई। दवाई 1 वर्ष से 19 वर्ष की आयु के सभी छात्र-छात्राओं की दी गई। इस दिन का मुख्य उद्देश्य आंतों के कीड़ों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और बच्चों में मृदा संचारित कृमि का पूर्ण उन्मूलन प्राप्त करना है। इस मौके पर विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी भी उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य जिया जैदी ने बताया कि यह परजीवी कीड़े लोगों के लिए एक खतरा है। बच्चों के बाहर खेलते समय मिट्टी के संपर्क में आने से कृमि के संक्रमण को रोकना असम्भव है।
कृमि संक्रमण बच्चों के जीवन की गुणवत्ता को कम कर सकता है। उनके शारीरिक विकास और मानसिक विकास को अवरुद्ध कर सकता है। इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हस्तिनापुर से डॉ० अमित त्यागी, डॉ० ब्रजपाल सिंह और सुमित बसोया उपस्थित रहे।