बहसूमा। डीपीएम पब्लिक स्कूल बहसूमा में तीन दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ किया गया। विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सचिव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार की खेल स्पर्धाये संपन्न होनी है। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं का बहुत बड़ा महत्व है।
खेलकूद में भी भविष्य संवारा जा सकता है और हमारे स्वास्थ के लिए भी लाभदायक है। छात्र-छात्राओं ने वंदना और स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। सचिव जगदीश त्यागी व प्रधानाचार्य जिया जैदी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी। इस स्पोर्ट्स मीट के अंतर्गत 100 मीटर दौड़, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, लेमन एंड स्पून रेस, सैक रेस, गुब्बारा दौड़, कबड्डी, खो-खो आदि प्रतियोगिताएं होनी है।
इस अवसर पर विद्यालय कोऑर्डिनेटर अनुज त्यागी, अमित गौतम, विशाल लोमेश, मुकुल त्यागी, शिवम तिवारी, अजय कुमार, गौरव यादव, अलका गुप्ता, मंजू तोमर, रूपल सोनी, सचिन, गुलाब, पारुल वर्मा आदि अध्यापकों का सहयोग रहा।