डीपीएम स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया
डीपीएम पब्लिक स्कूल एवं डीपीएम इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन बहसूमा तथा शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास मेरठ प्रान्त के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
बहसूमा। डीपीएम पब्लिक स्कूल एवं डीपीएम इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन बहसूमा तथा शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास मेरठ प्रान्त के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी व शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के मेरठ प्रान्त संरक्षक प्रोफेसर डॉ. हरेन्द्र सिंह तथा सभी अध्यापक व विद्यार्थियों ने योगाभ्यास किया। सचिव ने इस अवसर पर कहा कि योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है। यह दिमाग और शरीर दोनो को स्वस्थ रखता है। मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है। विचार, संयम और स्फूर्ति प्रदान प्रदान करने वाला है तथा स्वस्थ जीवन की भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है। इसलिए हमें प्रत्येक दिन योगाभ्यास करना चाहिए। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रान्त संरक्षक प्रोफेसर डॉ. हरेन्द्र सिंह ने कहा कि मानव सभ्यता की शुरुआत से ही योग किया जा रहा है। योग के विज्ञान की उत्पत्ति हजारों साल पहले धर्मों अथवा आस्था के जन्म लेने से भी काफी पहले हो गई थी। ऋग्वेद में की गई इसकी व्याख्या के अनुसार योग एक ऐसी शक्ति है जिसमें हम अपने मन, मस्तिष्क और शरीर को एक सूत्र में पिरो सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के इस आयोजन में अध्यापक विशाल लोमेश, गुलाब सिंह, प्रेरणा राजवंशी, अर्शी, प्रियंका, तनवीर अहमद, प्रदीप गुप्ता, शिवम, गौरव यादव, सविता, आशा शर्मा, चिंकी आदि का विशेष योगदान रहा।