राज्य
Trending
डीएम ने ली प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना की बैठक
अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के निर्देश
शामली। डीएम रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मत्स्य विभाग की प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सहायक निदेशक मत्स्य राजेलाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में सरकार द्वारा मत्स्य से संबंधित सभी कार्यों गतिविधियों को समाहित किया गया है इस योजना में अनुसूचित जाति/जनजाति अथवा महिला (किसी भी वर्ग को) को 60 प्रतिशत एवं इसके अलावा अन्य को 40 प्रतिशत अनुदान देय है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना में ग्राम सभा के संचालकों के पट्टे पर जिनका तालाब स्वयं के संसाधन अथवा मनरेगा योजना अंतर्गत अथवा किसी अन्य योजना में सुधारा गया हो।
उनको प्रथम वर्ष निवेश हेतु 40 प्रतिशत अनुदान देय है। बैठक में वर्ष 20-22-23 हेतु प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना में विभिन्न उपयोजनाओं हेतु प्राप्त 46 आवेदन पत्रों की गहन समीक्षा कर 17 आवेदन पत्रों पर अनुमोदन किया गया। बैठक में डीएम द्वारा मत्स्य पालन की विभिन्न उपयोजनाओं में अधिक से अधिक व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाने तथा मत्स्य पालन को अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक व्यक्तियों को जोड़कर मत्स्य पालन को बढ़ावा दिया जाने पर जोर दिया जिससे जनपद में मत्स्य उत्पादन में वृद्धि हो तथा लोगों को आर्थिक स्थिति में मजबूत हो सकें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रंजीत सिंह, परियोजना निदेशक रजत यादव,जिला कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, सहायक निदेशक मत्स्य राजेलाल जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अश्वनी कुमार शर्मा,सहित आदि विभाग के अधिकारी एवं मत्स्य पालक उपस्थित रहे।