डिप्टी रेंजर की गाड़ी ने चार को रौंदा, एक मासूम समेत दो की मौत, दो बच्चे घायल
गोंडा जिले के आर्य नगर बलरामपुर- महाराजगंज मार्ग पर गोपाल बाग के पास एक कार सवार ने चार लोगों को टक्कर मार दी। यह गाड़ी बहराइच में तैनात डिप्टी रेंजर की बताई जा रही है।
गोंडा जिले के आर्य नगर बलरामपुर- महाराजगंज मार्ग पर गोपाल बाग के पास एक कार सवार ने चार लोगों को टक्कर मार दी। यह गाड़ी बहराइच में तैनात डिप्टी रेंजर की बताई जा रही है। जिसमें दो लोगों की मृत्यु हो गई है। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व परिजनों को देते हुए सभी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गए। जहां पर तैनात चिकित्सकों ने दो को मृत्यु घोषित कर दिया। तथा एक मासूम बालक और बालिका का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर थाना खरगूपुर को ले गई।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना खरगूपुर कमलाकांत त्रिपाठी ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है। तथा वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। अभी तक किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मामले की प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने बताया कि 8 अक्टूबर की सुबह एक अनियंत्रित कार बहराइच आर्य नगर बलरामपुर मार्ग पर गोपाल बाग के पास अनियंत्रित होकर एक कल्टीवेटर से टकरा गई। जिसमें चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां पर डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत्यु घोषित कर दिया है। जबकि दो लोगों का इलाज चल रहा है। गाड़ी को कब्जे में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।