ट्रैफिक पुलिस का मजेदार ट्वीट हुआ वायरल,दिल्ली वालों को रेड लाइट जंप करने से रोकेंगीं ‘करीना कपूर’
ट्रैफिक पुलिस ने हिंदी फिल्म कभी खुशी कभी गम की 'पू' यानी करीना कपूर की मदद ली है, जो रेल लाइट जंप करने वालों को नियम तोड़ने पर रोकेंगी.
अक्सर देखा जाता है कि पुलिस प्रशासन ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुकता बढ़ाने और लोगों को सतर्क करने के लिए अलग-अलग कदम उठाती है. इसके लिए कभी वे फिल्म के डायलॉग तो कभी फिल्म स्टार्स का सहारा लेकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश करते हैं. इस कड़ी में एक बार फिर ट्रैफिक पुलिस ने हिंदी फिल्म कभी खुशी कभी गम की ‘पू’ यानी करीना कपूर की मदद ली है, जो रेल लाइट जंप करने वालों को नियम तोड़ने पर रोकेंगी.
वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आप जब कभी भी सड़क से गुजरेंगे तो एक बार ही सही रेड लाइट को देखकर मुस्कुराएंगे जरूर. यातायात नियमों की जागरुकता फैलाने के लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) का ये तरीका वाकई काफी नायाब है. वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि कैसे एक तेज रफ्तार कार हवा से बाते करती हुई सड़क पर दौड़ती नजर आती है. कार के आगे जाते ही, ट्रैफिक सिग्नंल्स लाइट्स में करीना कपूर का चेहरा नजर आता है. इस बीच करीना कहती हैं कि ये कौन है जिसने दोबारा मुड़कर मुझे नहीं देखा. इंटरनेट पर यह वीडियो हवा की तरह फैल रहा है.
बता दें कि ट्रैफिक सिग्नंल्स लाइट्स में चल रहा करीना कपूर का यह डायलॉग सुपरहिट फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ का है. जो कि इस एडिट वीडियो को देखने से साफ जाहिर हो रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो दिल्ली पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. यह कौन पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड थीम पर दिल्ली पुलिस ने ऐसे ट्वीट किए हों. इस वीडियो को शेयर करते हुए दिल्ली पुलिस ने लिखा है कि, ‘कौन है जिसने नियम तोड़ा. पू को अटेंशन पसंद है और ट्रैफिक लाइट्स को भी.’