Ghaziabad
Trending
ट्रैक पर रील बना रहे एक लड़की और दो लड़के ट्रेन से कटे
तीनों रील बनाने में इतनी व्यस्त थे कि ट्रेन के आने का पता ही नहीं चला। इसकी कीमत उनको जान देकर चुकानी पड़ी।
गाजियाबाद में रेलवे ट्रैक पर सोशल मीडिया के लिए वीडियो शूट कर रहे तीन लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जिले के मसूरी थाना क्षेत्र में ये घटना हुई है। मृतकों में दो लड़के और एक लड़की है।
गाजियाबाद ग्रामीण के DCP इराज राजा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, “बुधवार रात 9 बजे मसूरी थाने में रेलवे स्टेशन मास्टर ने हादसे की सूचना दी। उन्होंने बताया कि 3 लोग वहां ट्रेन से टकराए हैं। हम वहां पहुंचे तो हमें 3 शव मिले। हमें जानकारी मिली है कि ये तीनों ट्रैक पर वीडियो बना रहे थे। कान में म्यूजिक चलने की वजह से इनको ट्रेन के आने की खबर नहीं हुई। ट्रेन से टकराकर तीनों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया है कि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने मामले में जरूरी कानूनी कार्रवाई की बात कही है।
ये हादसा कल्लूगढ़ी फाटक और डासना स्टेशन के बीच में हुआ है। पद्मावत एक्सप्रेस के लोको पायलट ने बताया है कि उसने तीनों को पटरी पर देख हॉर्न दिया था। तीनों मोबाइल से शूट कर रहे थे। उन्होंने नहीं सुना और ट्रेन के नीचे आ गए।