बडौत। बिहारी गाँव में भट्ठे पर रहकर पिछले कई वर्षों से ट्रैक्टर चालक मौहम्मद ईस्लाम अल्वी की टैक्टर पलटने तथा उसके नीचे दबने से हुई मौत। वहीं अल्वी समाज के प्रदेश के प्रमुख हाजी शकील शाह व सुल्तानपुर हटाना के ग्राम प्रधान सचिन ने पीड़ित और शोकाकुल परिवार की आर्थिक मदद के लिए भट्ठा संचालक से दिलाया पांच लाख का चैक |
बता दें कि, ट्रैक्टर चालक इस्लाम अल्वी पुत्र शंहशाह, ग्राम धनसौली जिला पानीपत,सुबह करीब साढ़े छ: बजे ट्रैक्टर लेकर जा रहा था कि, अचानक ट्रैक्टर पलट गया और चालक उसके नीचे ही दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई | वहीं इस्लाम अल्वी की बीवी जो भट्ठे पर ही काम करती है तथा उसके पांच बच्चों को जैसे ही घटना का पता चला, तो सभी का रो रो कर बुरा हाल हो गया |इस बीच इस्लाम अल्वी की मौत की खबर आग की तरह फैल गई और अल्वी समाज के उत्तर प्रदेश के प्रमुख हाजी शकील शाह मौके पर पहुंच गए | बड़ी संख्या में लोग भी इकट्ठा होने लगे |
मौके पर अल्वी समाज के प्रदेश सदर हाजी शकील शाह व खेड़ा हटाना के ग्राम प्रधान सचिन ने शोकाकुल परिवार के पक्ष में पैरवी करते हुए मृतकाश्रित परिवार की आर्थिक मदद के लिए 5 लाख रुपये का चैक भट्ठा संचालक मोनू पुत्र बीरसैन से दिलवाया तथा किसी कानूनी कार्रवाई को न करते हुए मृतक इस्लाम अल्वी के परिजन शव को हरियाणा के पैतृक गाँव धनसौली लेकर चले गए |