टोल मांगने पर दरोगा ने दिखाई पिस्टल, एसएसपी ने निलंबित कर बैठाई जांच
दरोगा शुभम गुप्ता ने बताया मैं अपनी परिचित की गाड़ी से गया था मेरे आई कार्ड गाड़ी मेरी पर्सनल गाड़ी में रह गया टोल कर्मी ने कहा अगर आप दरोगा है तो आप पर पिस्टल होगा नोहा भाई मेरे पास पिस्तौल है मैंने उसको सबूत के तौर पर उसके कहने पर पिस्टल दिखाए
मवाना (संवादाता आरके विश्वकर्मा)। थानाक्षेत्र बहसूमा थाने में तैनात एक दरोगा रात परिवार के साथ मेरठ जाते समय रास्ते में स्थित एनएच-34 मेरठ-पौडी हाईवे टोल पर जैसे ही पहुंचा तो टोलकर्मी द्वारा टोल टैक्स मांगने पर दरोग़ा ने टोल देने से मना कर पिस्टल निकाल लिया और टोलकर्मी को दिखा या पिस्टल देख टोलकर्मी डर गया। पूरा मामला टोल पर लगे कैमरे में कैद हो गया। टोलकर्मी ने पूरा प्रकरण टोल मैनेजर भूपेंद्र सिरोही को बताया जिसके बाद टोल मैनेजर ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली और पूरी घटना को देखा। सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरें देख दरोगा की दबंगई सामने आ गई। टोल मैनेजर ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने अधिकारियों को दी है।
पीड़ित टोल कर्मी ने आरोपित के खिलाफ लिखित शिकायत करके कार्रवाई की मांग की। मामले के तूल पकड़ने पर शनिवार काे मेरठ के एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने टोल कर्मियों के साथ अभद्र व अशोभनीय व्यवहार करने वाले दरोगा शुभम गुप्ता को निलंबित कर दिया है और पूरे मामले की जांच एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को सौंपी गई है।