बहसूमा। टिकौला शुगर मिल रामराज ने अपना वर्ष 2023-24 के पैराई सत्र का रविवार को शुभारंभ ओमानंद महाराज, मीरापुर विधायक चंदन सिंह चौहान, मिल डायरेक्टर कन्दर्प स्वरूप शर्मा, अधिशासी अध्यक्ष महेशचंद शर्मा, गन्ना महाप्रबंधक साईम अंसार, टेक्निकल हेड पंकज गुप्ता, राजवीर सिंह, गन्ना उपप्रबंधक अनुपम सिंह, गन्ना उपमहा प्रबंधक अविनाश सिंह आदि ने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना करने के बाद कैन याड में गन्ना डालकर शुभारंभ किया गया।
चीनी मिल ग्रुप के अधिशासी अध्यक्ष महेशचंद शर्मा, गन्ना महाप्रबंधक साईम अंसार ने प्रथम बैलगाड़ी लेकर आये किसान समरसिंह हासमपुर का माला एवं शाल पहनाकर स्वागत किया गया।
मिल अधिकारियों ने किसान जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से मिल के केन कैरियर की पूजा करते हुये चैन में गन्ना डालकर मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ किया। इस मौके पर अधिशासी अध्यक्ष महेशचंद शर्मा ने बताया कि किसान अपना गन्ना पैराई करते समय साफ स्वच्छ एवं ताजा गन्ना आपूर्ति करे।
गन्ने में जड में मिट्टी न लाये और गौण्ड तथा पत्ति भरकर क्रय केंद्र व मिल आपूर्ति न करे। ताकि किसानो के गन्ना भुगतान में कोई परेशानी न आये। उन्होंने कहा कि प्रदेश की पहली मिल है जो पूर्व में सम्पूर्ण भुगतान किसानो कर चुकी है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी पूर्व की भांति भुगतान होता रहेगा।