झांसी मेडिकल अग्निकांड: सड़कों पर चूना डालने वाले के खिलाफ होगी कार्रवाई, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आदेश
यूपी के झांसी मेडिकल अग्निकांड के मामले में निरीक्षण करने के लिए सड़कों पर चूना डाला जा रहा था। जिसे गंभीरता से लेते हुए इसे अस्वीकार्य करार दिया है।
यूपी के झांसी मेडिकल अग्निकांड के मामले में निरीक्षण करने के लिए सड़कों पर चूना डाला जा रहा था। जिसे गंभीरता से लेते हुए इसे अस्वीकार्य करार दिया है। उन्होंने जिलाधिकारी झांसी को इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का बयान- मेरे झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले कोई व्यक्ति सड़क के किनारे चूना डाल रहा रहा था, यह करना बिलकुल सही नहीं हैं। मैं जिलाधिकारी को निर्देश देता हूं कि उस व्यक्ति को चिन्हित करें जिसने चूना डलवाया और कार्रवाई करें।
यूपी के झांसी में कल यानि शुक्रवार की रात महारानी लक्ष्मीबाई सरकारी मेडिकल कॉलेज में स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट में भयानक आग लग गई। आग की चपेट ने अपने आगोश में 10 बच्चों को ले लिया। वहीं कड़ी मशक्कत करने के बाद खिड़की तोड़कर 39 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
आपको बता दें कि यह घटना शुक्रवार की रात 10 बजे हुई थी। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में स्पार्किंग के चलते आग लगी, फिर धमाका हो गया। आग इतनी भयानक थी कि पूरे वार्ड में फैल गई। वार्ड ब्वॉय ने आग बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्र (फायर एक्सट्विंगशर) चलाया। मगर वह 4 साल पहले ही एक्सपायर हो चुका था, इसलिए काम नहीं किया। उधर, घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां पहुंचीं। खिड़की तोड़कर पानी की बाैछारें मारीं। सूचना पर DM-SP भी पहुंच गए। भीषण आग को देखते हुए सेना को बुलाया गया। करीब 2 घंटे में आग पर काबू पाया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहन दुख जताते हुए दिवंगत आत्माओं की सद्गति के लिए प्रार्थना की है और अधिकारी को युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चलाने के आदेश दिये हैं। उन्होंने टवीट कर लिखा ‘‘ जनपद झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में घटित एक दुर्घटना में हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुखद एवं ह्रदयविदारक है। जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित कराने के निर्देश दिये हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”