जौनपुर। उत्तर प्रदेश के कृषि निदेशक जयप्रकाश ने कहा है कि जौनपुर जिले में पराली जलाने वाले सात किसानों को चिन्हित किया गया है और उनके ऊपर जुर्माना लगाया जाएगा।
श्री जयप्रकाश ने रविवार को कहा कि खेतों के लाभदायक जीवाणुओं को बचाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए राष्ट्रीय हरित अभिकरण (एनजीटी) ने कड़े कानूनों को लागू किया गया है जिसमें सेटेलाइट से भी निगरानी की जा रही है।
धान की कटाई के बीच चार स्थानों पर पराली जलाने की तस्वीर एनजीटी ने कार्रवाई के लिए भेजी है। जांच में सात किसानों की पहचान की गयी हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए एसडीएम को रिपोर्ट भेजी गयी है।
एनजीटी ने खेतों में फसल अवशेष जलाने वालों पर दंडात्मक कानून बनाएं हैं। पराली जलाने पर जहां ढाई से लेकर 15 हजार रुपये तक जुर्माने की राशि तय की गई है वहीं दोबारा जलाते हुए पकड़े जाने पर कृषि विभाग से मिलने वाले अनुदान से भी वंचित किया जा सकता है।