शामली। शामली जनपद के सभी कार्यालयों में 14 से 21 जनवरी तक स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया जाएगा। रविवार को मुख्यमंत्री द्वारा अयोध्या से अभियान का शुभारंभ किया गया। शामली में भी अभियान के तहत डीएम, एडीएम व अन्य अधिकारियों ने सफाई अभियान चलाया। डीएम रविन्द्र सिंह ने बताया कि अयोध्या से स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया है। यह पूरे प्रदेश के मुख्यालयों व जनपद के सभी शहरों, नगरों व गांवों में भी चलेगा।
रविवार को डीएम रविन्द्र सिंह, एडीएम सन्तोष कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर अर्चना शर्मा, नायब तहसीलदार प्रशांत अवस्थी ने हाथों में झाडू लेकर सफाई अभियान चलाया। वहीं मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी के नेतृत्व में विशेष स्वच्छता अभियान सप्ताह का शुभारंभ विकास भवन में साफ सफाई कर किया गया। इस अवसर पर सचिन वर्मा जिला सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, पंचायती राज विभाग व विकास भवन में कर्मचारी उपस्थित रहे। सीडीओ ने आम जनमानस के लिए स्वच्छता का संदेश देते हुए जन-जन से स्वच्छता अभियान को सफल बनाए जाने की भी अपील की।