राज्य
Trending

जिला स्तरीय उद्योग बंधु, प्लेज पार्क एवं एमओयू क्रियान्वयन की बैठक सम्पन्न

ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए 2500 करोड़ के 102 एमओयू तैयार

 

सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 के दौरान निवेशकों द्वारा हस्ताक्षरित एमओयू के प्रगति, प्लेज पार्क के संबंध एवं जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में हुए एमओयू की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि संबंधित विभाग जिनके स्तर से कार्य लम्बित है वह यथाशीघ्र कार्य को पूर्ण करें। जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि उनके द्वारा जो भी एमओयू हस्ताक्षरित कराए गए हैं उन सभी निवेशकों से वार्ता कर ली जाऐ। यदि किसी उद्यमी को कोई समस्या है तो उसका निस्तारण करते हुए प्रत्येक दशा में लक्ष्य के अनुरूप एमओयू तैयार कराया जाए। सभी अधिकारी लक्ष्य को संज्ञान में रखते हुए अधिक से अधिक निवेश प्रस्ताव तैयार कराए। धारा 80 के अंतर्गत प्रकरण के लिए डीएम ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि एमओयू से संबंधित जो भी प्रकरण उनके कार्यालय में प्राप्त होते हैं उनको प्राथमिकता पर निस्तारित कराया जाए। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के साथ ही हस्ताक्षरित एमओयू को धरातल पर लाने में आ रही समस्याओं को यथाशीघ्र निस्तारित करने को कहा। प्रदेश स्तर पर होने वाले ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में जनपद सर्वोच्च स्थिति में रहे, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंे। उपायुक्त उद्योग वी0के0कौशल ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद में 450 एमओयू हस्ताक्षरित होने के बाद ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए शॉर्टलिस्ट एमओयू में चयनित किये गये 2500 करोड़ के 102 एमओयू ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार है। डॉ. दिनेश चन्द्र ने ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए चयनित किए गये एमओयू को शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। ओडीओपी के अंतर्गत स्थापित होने वाले प्लेज पार्क में आ रही बाधाओं के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने निर्देश दिए कि निर्धारित समयसीमा में उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्योग बंधुओं से जुड़े कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर करें। डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिये कि उद्योग बन्धुओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण समयबद्ध ढंग से किया जाये। उन्होंने कहा कि जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक में पारित निर्णयों का समय से अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर समस्याओं के निराकरण में तेजी लाए। किसी भी समस्या की अनदेखी बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित सभी आवेदन पत्रों का समय से निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उत्सव आनद, अपर नगर आयुक्त एस0के0तिवारी, डीसी डीआईसी वीके कौशल, उद्यमीगण अनूप खन्ना, रविन्द्र मिगलानी, प्रियेश गर्ग, प्रमोद सडाना सहित अन्य उद्यमी और विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?