सहारनपुर। माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त एक्शन प्लान के अन्र्तगत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश श्रीमती बबीता रानी के निर्देशन में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला जज प्रबोध कुमार वर्मा ने जिला कारागार सहारनपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। सचिव के साथ डिप्टी चीफ लीगल एण्ड डिफेन्स काउन्सिल अजेश कुमार शर्मा ने भी जेल विजिट किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बैरक नंबर दस, अल्प व्यस्क बैरक, अस्पताल एवं पाकशाला का निरीक्षण किया। अल्प व्यस्क बैरक मंे 23 अल्प व्यस्क पाये गयंे। जिला कारागार सहारनपुर मंे साफ-सफाई की व्यवस्था उचित पाई गई। सचिव द्वारा बन्दियों को अवगत कराया कि यदि किसी बन्दी की न्यायालय से जमानत हो चुकी है और वह जमानती के अभाव में अभी तक छूट नहीं पाया है तो वह जिला कारागार प्रशासन की सहायता से अपना प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय भिजवा दे इसके अतिरिक्त यदि किसी बंदी को सरकार की ओर से निःशुल्क अधिवक्ता की सुविधा
चाहिये तो अविलम्ब वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार के माध्यम से आवेदन पत्र प्रस्तुत करे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव द्वारा बन्दियों को सरकार द्वारा बन्दियों के हितों के लिये चलाई जा रही है योजनाओं से भी अवगत कराया गया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्रीमती अमिता दुबे, जेलर प्रशांत उपाध्याय एवं डिप्टी जेलर सुधांशु सिंह, अभय शुक्ला एवं दीपक सिंह उपस्थित रहे।