जिला युवा अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी खिलाड़ी एवं छात्रों को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील
बुलन्दशहर। (दीपक पंडित )जिलाधिकारी बुलंदशहर चंद्र प्रकाश सिंह व मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना के आदेशानुसार मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के तहत राष्ट्रीय युवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से राजकीय महाविद्यालय जहांगीराबाद, बुलंदशहर में मतदाता जागरूकता गोष्ठी एवम विविध खेल प्रतियोगिताओं जैसे शॉट पुट, लंबी कूद एवं ८०० मीटर दौड़ आदि का आयोजन किया गया।
जिला युवा अधिकारी आकर्ष दीक्षित द्वारा उपस्थित सभी खिलाड़ी एवं छात्रों को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई साथ ही मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्राचार्य डा. विवेकानंद डे,बिंद कुमार, सुरेंद्र कुमार,डा. रवि कुमार यादव आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। साथ ही विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवम स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया।
शॉट पुट प्रतियोगिता बालिका वर्ग में कु. शिवानी प्रथम स्थान, कु. कल्पना द्वितीय स्थान तथा महक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा बालक वर्ग में परवेश प्रथम स्थान,पुनीत शर्मा द्वितीय स्थान तथा गौरव तृतीय स्थान पर रहे l ८०० मीटर बालक वर्ग में पुष्पेंद- प्रथम स्थान, अमित शर्मा- द्वितीय स्थान तथा आकाश गिरी तृतीय स्थान पर रहे तथा बालिका वर्ग में शिवानी- प्रथम स्थान, वंदना- द्वितीय स्थान तथा ज्योती तृतीय स्थान पर रही l ऊंची कूद बालक वर्ग में अमित शर्मा- प्रथम स्थान, रोहित- द्वितीय स्थान तथा शिवम- तृतीय स्थान पर रहे तथा बालिका वर्ग में शिवानी- प्रथम स्थान, कल्पना- द्वितीय स्थान तथा मानशी- तृतीय स्थान पर रही।