मेरठराज्य
Trending

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सामान्य प्रेक्षक के समक्ष किया गया ऑनलाईन रैण्डमाइजेशन 

मेरठ। जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा के कुशल निर्देशन में लगातार कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। आज एनआईसी मेरठ में 10-मेरठ लोकसभा क्षेत्र की ई०वी०एम० वी०वी०पैट मशीनों का ऑनलाईन रैण्डमाइजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा मा0 सामान्य प्रेक्षक श्री गुरिन्दर पाल सिंह सहुता के समक्ष किया गया।
लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत आज चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय के सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा व एसएसपी रोहित सिंह सजवाण द्वारा पुलिस बल के कर्तव्यो के संबंध में ब्रीफिंग की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि 10-मेरठ लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन हेतु पोलिंग पार्टी विक्टोरिया पार्क से रवाना होगी। उन्होने सभी अधिकारियो को समय से अपने गन्तव्य स्थल पर पहुचने के लिए कहा।
जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने मतगणना केन्द्र सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में मतदान के उपरांत ईवीएम मशीन सुरक्षित एवं व्यवस्थित ढ़ग से जमा कराये जाने के दृष्टिगत स्ट्रांग रूम तथा वहां बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होने वहां की जा रही व्यवस्थाओ का जायजा लिया व संबंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी बलराम सिंह ने बताया कि जनपद में एफएसटी (उडन दस्ता)/एसएसटी व पुलिस विभाग की गठित टीमो द्वारा दिनांक 24.04.2024 को 5 लीटर शराब अंकन 1300/- का जब्तीकरण किया गया। जनपद में आदर्श आचार सहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?