मुजफ्फरनगर
Trending

जिला एकीकरण समिति की बैठक आयोजित: संजय धीमान

मुजफ्फरनगर। विकास भवन के सभागार में जिला एकीकरण समिति की बैठक में जनपद की विभिन्न समाज सेवी संगठनों के जिला पदाधिकारियों ,एनजीओज के अध्यक्षगण ने सहभागिता की । जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में रहे । डा. निर्वाल ने उपस्थित सम्मानित समाजसेवियों और विभिन्न धर्मावलंबियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विभिन्नताओं का देश है किंतु फिर भी भारत अपनी एकता ,सर्वधर्म समभाव एवं विश्व बंधुत्व की भावना के लिए दुनिया में जाना जाता है ।भारत की संस्कृति विश्व की सबसे प्राचीनतम संस्कृति है जिसमें सर्व स्पर्शता , सर्व ग्राह्यता का विशेष गुण समाहित है। डा. निर्वाल ने कहा कि जहाँ एक ओर पूरी दुनिया में अस्थिरता का वातावरण है वहीँ भारत सभ्यता ,शालीनता और शाँति के साथ आगे बढ़ रहा है।

कार्यक्रम को जिला विकास अधिकारी श्री मत्स्य नाथ त्रिवेदी ,समाजसेविका श्रीमती बीना शर्मा ,पंकज बालियान, श्रीमती गज़ाला खान , सरदार गुरबचन सिंह ,हरिलाल कौशिक आदि ने भी संबोधित किया और एक सकारात्मक संदेश दिया । इस जिला एकीकरण समिति का उद्देश्य विभिन्न धर्मों ,वर्गों को एक प्लेटफार्म पर लाकर समाज को जोड़ना है ताकि समाज में एक सौहार्दपूर्ण वातावरण तैयार हो सके।
कार्यक्रम में ,ब्रजराज सिंह बालियान ,श्रीमती कंचन प्रभा , शहर काजी तनवीर गौहर ,ब्रह्म दत्त चौहान , श्रीमती संगीता मोहन ,कवि रामकुमार शर्मा रागी शहर के अनेक प्रबुद्ध एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन लियाक़त अली ने किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?