मेरठ
Trending
जिलाधिकारी ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित संस्थाओ/गृहो के सुगम संचालन हेतु की समीक्षा बैठक
मेरठ। एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित संस्थाओ/गृहो के सुगम संचालन हेतु समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा संस्थाओ/गृहो में विभिन्न सुविधाओ की समीक्षा की गयी। उन्होने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किषोर में बच्चो की शिक्षा, भोजन, परिसर में फॉगिंग, एक्वागार्ड की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरो आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा कि रसोई घर की व्यवस्था को और बेहतर किया जाये तथा साफ-सफाई एवं खाने की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होने वैश्य बाल सदन के अधिकारी से बच्चियो की शिक्षा के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा उन्हें सिलाई सिखाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर सीडीओ शशांक चौधरी, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित कुमार, डीआईओएस राजेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।