राज्य
Trending

जिलाधिकारी ने अपने आवास पर उगाई जा रही नेपियर घास का किया निरीक्षण

नेपियर घास की बुआई का उपयुक्त समय, जिलाधिकारी ने की किसान भाईयों से अपील, अधिक से अधिक करें उत्पादन

 

सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने अपने आवास पर उगाई जा रही नेपियर घास का निरीक्षण किया और सभी किसान भाईयों से अपील करते हुए कहा कि नेपियर घास के रोपण का यह उपयुक्त समय है। उन्होंने जनपद के सभी कृषकों से नेपियर घास के अधिक से अधिक उत्पादन करने की अपील करते हुए अन्य कृषकों को भी प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि सार्वजनिक भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराते हुए अधिक से अधिक नेपियर घास का रोपण कराऐं। उन्होंने बताया कि नेपियर घास के बीज की उपलब्धता भी कराई जा रही है। डॉ. दिनेश चंद्र ने निर्देशित किया कि चारागाह की भूमि पर अधिक से अधिक नेपियर घास की बुआई की जाऐ। उन्होंने कहा कि नेपियर घास का उत्पादन वर्ष भर किया जा सकता है। इसके फायदे बताते हुए उन्होंने कहा कि नेपियर घास का उत्पादन हरे चारे की निरन्तर उपलब्धता के लिए आत्मनिर्भरता, विशेष रूप से पूरे वर्ष निराश्रित एवं आश्रित पशुओं के पौष्टिक आहार के रूप में बेहतर विकल्प है। ये एक पौष्टिक चारा है जोकि न केवल खाद्यान्न आवश्यकता को पूर्ण करेगा बल्कि गौवशों को स्वस्थ रखने में मदद करेगा। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के प्रयासों से कृषक बंधुओं द्वारा जनपद में काफी मात्रा में उत्पादन किया गया है। जिससे इसके रकबे में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। विगत वर्ष से जनपद की सभी गौशालाओं में भी नेपियर घास की बुवाई की गई थी। जिलाधिकारी द्वारा चलाए गए अभियान से आसपास के कृषकों में नवचेतना का प्रवाह हुआ है। नेपियर घास के उत्पादन से गौवंश के संरक्षण एवं भरण भूषण के लिए बेहतर व्यवस्थाएंे स्थापित हुई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?