जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने किया रामराज हाईवे एवं खादर क्षेत्र का दौरा
हस्तिनापुर चांदपुर भीकुंड पल पर खड़े होकर जिला अधिकारी दीपक मीणा ने किया निरीक्षण अधिकारियों को दिए विशेष दिशा निर्देश
मवाना(संवादाता आरके विश्वकर्मा)। जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं एसएसपी मेरठ विपिन टांडा अपने आलाधिकारियों को साथ लेकर नगर से रहमापुर, गणेशपुर होते हुए खादर क्षेत्र का दौरा किया उन्होंने बाढ़ ग्रस्त गांवों ग्रामीणों से से पूछताछ की और बाढ़ की चपेट में आई फसलों को भी देखा। उसके बाद वह तारापुर से होते हुए रामराज एनएच हाईवे 119 पर आये और वहा पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार से कहा कि एनएच हाईवे कावड़ मेले के शुरू होने से पहले कार्य पूरा हो जाना चाहिए। थाना प्रभारी निरीक्षक ने उनके आदेश का पालन करने की बात कही। उन्होंने थाना प्रभारी से फिरोजपुर महादेव मंदिर पर लगने वाले तीन दिवसीय कावड़ मेले के बारे में भी पूछा। उन्होंने कहा कि कावड़ मेले के दौरान कोई भी गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मंदिर समिति के पदाधिकारी को बुलाकर उनकी समस्या का समाधान करने की बात कही। उसके बाद डीएम दीपक मीणा एवं एसएसपी विपिन टांडा एवं एसपी देहात, सीओ मवाना सौरभ सिंह एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारी उनके साथ बहसूमा से होते हुए एनएच हाईवे 34 से मेरठ की ओर रवाना हो गये।