‘जिंदगी से बेहतर होगी मौत…’, 4 महीने पहले की थी लव मैरिज, अब ऑन कैमरा की सुसाइड

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से पहले प्यार, फिर शादी और आत्महत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने ऑन कैमरा खुद जान ले ली और साथ ही युवती ने यह भी बताया कि वह क्यों और किसकी वजह से इतना खौफनाक कदम उठाने जा रही है। इस वीडियो में महिला ने यह भी बताया कि उसकी जिंदगी कितनी नर्क हो गई। महिला ने कहा कि मरने के बाद मेरा, जो भी हश्र होगा वो इस जिंदगी से तो बेहतर ही होगा। हालांकि, पुलिस ने मृतक महिला की मां की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

4 महीने पहले की थी लव मैरिज
ये मामला मुरादाबाद में भोजपुर के गांव सुंदरनगर पीपलसाना का है। यहां युवती ने 4 महीने अपने घर वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी। लेकिन शनिवार को युवती ने मोबाइल का कैमरा ऑन किया और सुसाइड कर लिया। युवती ने वीडियो में अपनी मौत के लिए अपने पति, ननद और ससुर को जिम्मेदार ठहराया है। मरने से पहले युवती ने वीडियो में कहा कि मेरी मौत के बाद मेरा क्या हश्र होगा, मुझे नहीं पता… लेकिन इस जिंदगी से बुरा तो हरगिज नहीं होगा। मेरी ननद और पति मुझसे रोज कहते हैं कि तू मर क्यों नहीं जाती।

मरने से पहले किसे किया वीडियो कॉल
इसके अलावा युवती ने मरने से ठीक पहले अपने पिता को भी वीडियो कॉल किया था। युवती ने वीडियो कॉल पर अपने पिता के सामने काफी रो रही थी। बेटी को देख पिता तुरंत उसके ससुराल पहुंचा, लेकिन तब तक उसकी बेटी इस दुनिया को अलविदा कह चुकी थी। बेटी की लाश ससुराल के आंगन में पड़ी हुई थी। पिता को बताया गया कि उनकी बेटी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। जबकि पिता इसे हत्या बता रहे हैं।
बेटी के ससुराल पहुंचा पिता
मुरादाबाद के मोहल्ला सराय गुलजारीमल के रहने वाले सलीम अहमद ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी अमरीन (22) ने 4 महीने पहले पीपलसाना के शाहिद मोहल्ला सुंदरनगर के रहने वाले जुनैद से लव मैरिज की थी। परिजनों का कहना है कि युवती ने जुनैद से उनकी मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी। परिवार इस शादी के लिए तैयार नहीं था। सलीम ने बताया कि शनिवार को दोपहर करीब 2.30 बजे अमरीन ने वीडियो कॉल कर बताया कि उसे उसके ससुराल वाले पीट रहे हैं। इस पर परिवार वाले उसके ससुराल पहुंचे।
चारपाई पर पड़ा था शव
सलीम ने बताया कि वह अपने परिजनों समीर, कौशर बेगम, मैसर जहां आदि के साथ पीपलसाना पहुंचे तो देखा कि बेटी का शव चारपाई पर पड़ा था। ग्रामीणों का कहना था कि युवती ने फंदे पर लटककर जान दी है, ससुराल वालों ने शव फंदे से उतारकर चारपाई पर रखा था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है। ग्रामीणों ने बताया कि युवती का पति जुनैद एक महीने से बंगलुरू में वेल्डिंग का काम कर रहा है।253+
++