जानिए,कहाँ चलायी जायेगी समर स्पेशल ट्रेन
समस्तीपुर रेल मंडल के बापूधाम मोतिहारी एवं उतरप्रदेश के अयोध्या कैंट स्टेशन के बीच समर स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है।
समस्तीपुर। रेलवे ने ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए समस्तीपुर रेल मंडल के बापूधाम मोतिहारी एवं उतरप्रदेश के अयोध्या कैंट स्टेशन के बीच समर स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है।
रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि यह स्पेशल ट्रेन मंडल के बापूधाम मोतिहारी से 23 अप्रैल, 30 अप्रैल एवं 07 मई को अयोध्या कैंट के लिए चलाई जायेगी, जबकि अयोध्या कैंट से यह ट्रेन आगामी 24 अप्रैल, 01 मई एवं 08 मई को बापूधाम मोतिहारी के लिए चलाया जायेगी।
सूत्रों ने बताया कि ट्रेन संख्या 05517 समर स्पेशल बापूधाम मोतिहारी से शनिवार को 09.12 बजे रात्रि मे खुलकर रविवार को 06.25 बजे सुबह अयोध्या कैंट पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 05518 अयोध्या कैंट से रविवार को रात्रि 10.45 बजे खुलकर सोमवार को 08 बजे सुबह बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पहुंचेगी । यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में बिहार में सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा एवं उतरप्रदेश के सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर और अयोध्या स्टेशनों पर रूकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित श्रेणी के 09, शयनयान श्रेणी के 06, साधारण श्रेणी के 04 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 21 डिब्बे होंगे।